* बडनेरा में मनाएंगे जीत का जश्न
अमरावती/दि.17– आचार संहिता के नियमों की वजह से आपके साथ माइक पर नहीं बोल सकता. सुनील भाई ने आपको शब्द दिया था. इन शब्दों का सम्मान करते हुए और दिया हुआ वादा पूर्ण करने इस जगह, दरबार में हाजिरी लगाने आया हूं. 20 नवंबर को सुनील खराटे को वोट देकर विजयी करते हुए परिवर्तन साकार करे. उन्हें विधायक बनाये. उनकी विजय का जश्न मनाने साथ ही मुशायरे में आकर शायरी सुनाउंगा. यह वादा कांगे्रस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढी ने गत रात किया. वे जूनी बस्ती अलमास गेट महाविकास आघाडी-शिवसेना, उबाठा के उम्मीदवार सुनील खराटे के प्रचारार्थ जाहीर सभा में बोल रहे थे.
मंच पर एड. जिया खान, हाजी साहब, पूर्व नगरसेवक प्रशांत वानखडे, ललित झंझाड, कांग्रेस नेता हरिभाउ मोहोड, राकांपा के विनेश आडतिया, कांग्रेस के संजय बोबडे, हाजी जफर अली, रुबिना हारुन अली, हाजी रफीक, सुरेंद्र टेंभू्रर्णे, साबिर भाई, आसिफ खान, पूर्व उपमहापौर रामा सोलंके, मेहमूद ठेकेदार, महेंद्र येते, उमेश वाठ, कुचिन कैथवास, शहनशा भाई, अकरम देशमुख, एड. परवेज, ज्योति अवघड, मनीषा टेंभरे, प्रतिभा बोपशेट्टी, राजश्री जटाले आदि उपस्थित थे.
यह सभा शाम 6 बजे आयोजित की गई थी. किंतु प्रचार की व्यवस्था और यातायात की समस्या के कारण सांसद प्रतापगढी 10.15 बजे सभास्थल पर पहुंचे. आचार संहिता का नियम पालकर उन्होंने उपस्थित नागरिकों का आदर सत्कार स्वीकार किया. केवल संवाद किया और विदा ली. इस समय उपस्थित लोगों ने पटाखों की लडिया फोडी. सांसद के हस्ते कमलीवाले बाबा की दरगाह पर चादर चढाई गई. उससे पहले प्रशांत वानखडे, हरिभाउ मोहोड, रामा सोलंके, महेंद्र येते, हाजी साहब, शहनशा भाई, विनेश आडतिया, संजय बोबडे, सुरेंद्र टेभ्रूर्णे, ज्योति अवघड आदि ने विचार व्यक्त किये. हजारों की संख्या में बडनेरावासी उपस्थित थे.
* मतविभाजन टाले
मुस्लिम समाज ने अपने मतों का विभाजन टालकर अपक्षों को भावना देते हुए पार्टी के उम्मीदवार को वोट देकर विजयी करने का आवाहन उपस्थित मुस्लिम नेताओं ने किया. सुनील खराटे को विजयी करने का आवाहन करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार को कोई विचारधारा नहीं रहने से अपने फायदे के लिए वे युति को समर्थन देकर स्वहित साध लेते हैं.
* विधायक को सिखाएं सबक
उम्मीदवार सुनील खराटे ने बडनेरा के विकास में विफल रहे विधायक पर जातिय भेद करने का आरोप किया. खराटे ने कहा कि, मुस्लिम समाज में मतविभाजन के लिए अपक्ष उम्मीदवार को रसद पहुंचाने का प्रयत्न विधायक कर रहे है. पेट्रोल किसी का, नाफ दूसरे का और तीसरे का ऑटो रिक्शा में पेट्रोल भरने का काम बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि, विधायक के साथ टक्कर देते समय उनके ही लोग उनके पांव खींच रहे है. बडनेरा शहर के विकास, उर्दू महाविद्यालय की स्थापना, चमन नगर बस्ती का पुनर्वास के लिए मशाल की एक नंबर की बटन दबाकर विजयी करने का आवाहन खराटे ने किया.
* 5 घंटे तक बडनेरावासियों ने किया इंतजार
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष तथा सांसद इमरान प्रतापगढी का स्वागत करने और उन्हें सुनने के लिए हजारों बडनेरावासी शाम 5 बजे से ही सभास्थल पर इकट्ठा हो गये थे. किंतु कुछ कारणों से इमरान प्रतापगढी को सभास्थल पर पहुंचने में 4 घंटे देरी हो गई. फिर भी हजारों लोग सभास्थल पर डटे थे. बडनेरावासियों की सहनशीलता का परिचय हुआ. इतनी देरी के बावजूद कोई अनुचित घटना न होते हुए 10.15 बजे आये इमरान प्रतापगढी का उसी जल्लोष और जोशों खरोश से स्वागत किया गया.