अमरावतीमहाराष्ट्र

दांत टूटे सोये हुए व्यक्ति के

चप्पल ले गया कुत्ता

* धामणगांव की घटना
अमरावती /दि.8– एक विचित्र घटना में आठवडी बाजार में पलंग पर सोये व्यक्ति की चप्पल गुम हो जाने के बाद उसने दूसरे व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में उसके दांत टूट गये. जबकि बाद में खुलासा हुआ कि, चप्पल कुत्ता ले गया था. दत्तापुर पुलिस ने शिकायत पर आरोपी शालिक बनसोड (45) के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है. घायल व्यक्ति का नाम लखन परिहार (50) है.
गर्मी के दिन होने से घर के बाहर आंगन में चारपायी डालकर लोग रात्रि विश्राम कर रहे है. गत 6 मई को रात 10 बजे लखन परिहार घर के बाहर पलंग पर सो रहा था, वहां पास में रहने वाले शालिक की चप्पल कुत्ता ले गया. कुत्ता लखन के पलंग के नीचे बैठा था. कुछ देर बाद चला गया. उसे इस बात का तनीक भी एहसास न था. ऐसे में शालिक ने अपनी चप्पल लखन के पलंग के नीचे देखकर आग बबूला होकर उसे धुन डाला. पिटाई में लखन के दांत टूट गये थे.

Back to top button