अन्यअमरावती

सुपर स्पेशालिटी के 4 फ्लैट में सेंधमारी

254 ग्राम सोने सहित नगद रकम चोरी

* कर्मचारी वसाहत के 2 अपार्टमेंट को चोरों ने बनाया निशाना
* परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे पडे है बंद
अमरावती/दि.30– स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल परिसर की कर्मचारी वसाहत में रहने वाले 4 कर्मचारियों के फ्लैट में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए 254 ग्राम सोने सहित नगद रकम पर हाथ साफ कर दिया. इसके तहत एक फ्लैट से 180 ग्राम सोने और 250 ग्राम चांदी के दागिने सहित 3 लाख रुपए नगद तथा दूसरे फ्लैट से 74 ग्राम सोने व 10 हजार रुपए नगद की चोरी की गई. इसके अलावा अन्य 2 फ्लैट में भी सेंध लगाई गई. परंतु वहां पर चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. 2 अपार्टमेंट के 4 फ्लैट में सेंधमारी की यह वारदात 29 अक्तूबर की सुबह उजागर हुई.

बता दें कि, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के कर्मचारियों हेतु अस्पताल परिसर में ही 3-3 मंजिला 2 इमारते है. जिसमें से जिजाउ अपार्टमेंट में रहने वाले गोपाल तेजूलाल लवारे (63) अपने परिवार सहित किसी काम के चलते धामणगांव रेल्वे गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके फ्लैट के दरवाजे का ताला तोडकर अलमारी में रखे 180 ग्राम सोने व 250 ग्राम चांदी के गहनों सहित 3 लाख रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद चोरों ने इसी इमारत में रहने वाले भुजाडे नामक कर्मचारी के बंद फ्लैट में सेंध लगाई. परंतु इस फ्लैट में चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. इसके साथ ही बगल में स्थित अहिल्या अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले नितीन सवाले के फ्लैट में सेंध लगाकर चोरों ने 74 ग्राम सोने के आभूषण व 10 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ किया. इसके बाद बगल में स्थित एक और फ्लैट में भी सेंध लगाई. जहां पर चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा.

बता दें कि, यह दोनों अपार्टमेंट तीन मंजिला है. जिनमें 12-12 फ्लैट है और दोनों अपार्टमेंट में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. परंतु हैरत की बात यह है कि, विगत कुछ समय से दोनों अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे बंद पडे है. जिसके चलते चोरी व सेंधमारी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पायी. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस अपराध शाखा के पथक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. जहां पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button