अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

गोकुलधाम कॉलोनी में सेंध

घोरपडे व पीसे के घरों से कैश, जेवर पार

चांदुर बाजार/दि.14– गोकुलधाम कॉलोनी में सरिता पेठे के घर किराए से रहनेवाले घोरपडे और पीसे के घरों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई. संकेत घोरपडे ने पुलिस में शिकायत दी है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने घर का दरवाजा तोडकर प्रवेश किया. बेडरूम की लोहे की अलमारी का दरवाजा तोडा. उसमें से सामान यहां वहां बिखेर दिया. नकद रकम और अन्य सामग्री चोरी जाने की जानकारी शिकायत में दी गई है.
उधर दूसरी घटना में सुधाकर पीसे के घर भी चोर पहुंचे. पूरे घर में सामान फेंकफाक कर चोर भाग गये. कितने रूपए का माल चोरी हुआ है. इसका अंदाजा तत्काल नहीं लग पाया. दोनों ही घर के लोग विवाह निमित्त बाहर गये है. पुलिस ने फोन से की गई शिकायत पर जांच शुरू की है.

Back to top button