अन्यमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोनी में बस-कार टक्कर, आठ घायल

पुणे/दि.1- लोनी देवकर गांव की सीमा पर पुणे-सोलापुर हाईवे पर आज दोपहर एसटी बस और मारोती इको कार के बीच भिंडत हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हो गए. 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया गया कि एसटी बस का टायर पंक्चर होने से उसे सडक किनारे रोका तभी पीछे से आती तेज रफ्तार ईको कार ने धडक दे दी.

Back to top button