अन्य

अवैध शराब तस्करी और कैश रखनेवालों के खिलाफ अभियान

72 कार्रवाई में 33.27 लाख रुपए का माल जब्त

* ग्रामीण एलसीबी दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.15– आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर वचक निर्माण करने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्र और 14 नवंबर के दौरान अवैध रुप से गावठी हातभट्टी की शराब निकालनेवाले और बिक्री करनेवाले तथा देशी व विदेशी शराब बिक्री की तस्करी करनेवालों की जांच की गई. साथ ही महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित अवैध हातभट्टी शराब के अड्डे चलानेवालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया गया. साथ ही चुनावी आचार संहिता के दौरान अवैध रुप से कैश रखनेवालों के खिलाफ भी जब्ती कार्रवाई की गई. कुल 72 कार्रवाई में 33 लाख 27 हजार 920 रुपए का माल जब्त किया गया.
अभियान के दौरान गावठी हातभट्टी के कुल 51 केसेस कर 4282 लीटर शराब और 23,365 लीटर सडा मोहा सहित कुल 28 लाख 9 हजार 750 रुपए का माल तथा अन्य साहित्य सहित कुल 30 लाख 47 हजार 400 रुपए का माल जब्त कर उसे नष्ट किया गया. साथ ही देशी-विदेशी शराब के कुल 21 केसेस व साहित्य सहित कुल 2 लाख 80 हजार 520 रुपए का माल जब्त किया गया. ऐसे कुल 72 केसेस कर 33 लाख 27 हजार 920 रुपए का माल जब्त किया गया है. साथ ही विधानसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध रुप से कोई भी कागजपत्र न रखते हुए भारी मात्रा में कैश रखनेवाले व्यक्ति पर कार्रवाई की गई. इसमें ग्रामीण अपराध शाखा के दर्यापुर उपविभाग के पथक प्रमुख उपनिरीक्षक नितिन इंगोले के दल ने दर्यापुर में 9 लाख 90 हजार रुपए नकद जब्ती की कार्रवाई की. इसी तरह एलसीबी के उपनिरीक्षक मोहम्मद तसलीम के दल ने चांदुर रेलवे में अवैध रुप से 3 लाख रुपए की कैश रखनेवाले व्यक्ति पर जब्ती कार्रवाई की. साथ ही अंजनगांव सुर्जी के डीबी स्क्वॉड के उपनिरीक्षक धनराज तायडे ने अंजनगांव सुर्जी में अवैध रुप से 5 लाख 50 हजार की कैश रखनेवाले व्यक्ति के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की. इस तरह अमरावती ग्रामीण पुलिस ने कुल 18 लाख 40 हजार रुपए की नकद राशि जब्त करने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जिनसे नकद राशि जब्त की गई उन्होंने कैश बाबत कोई भी कागजपत्र प्रस्तुत नहीं किए. इस कारण संबंधित पुलिस स्टेशन में मामला जांच के लिए सौंप दिया गया है. अवैध शराब अभियान व कैश जब्ती में कुल 51 लाख 67 हजार 920 रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में सभी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी तथा एलसीबी के विविध दलों ने की.

Related Articles

Back to top button