* पालकों और विद्यार्थियों हेतु सुविधा पूर्ण
अमरावती/दि. 21 – शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 25 से 30 नवंबर दौरान 6 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए है. जिससे पालकों और विद्यार्थियों के लिए यह मुहिम सुविधापूर्ण एवं उपयोगी होने का दावा किया जा रहा है. प्रवेशित विद्यार्थियों की तुलना में छात्रवृत्ति के लिए काफी कम विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं.
उल्लेखनीय है कि, उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा महाडीबीटी पोर्टल के माध्यम से 14 प्रकार की छात्रवृत्ति योजना चलाई जाती है. जिसका अधिकाधिक विद्यार्थियों को लाभ दिलाने के स्पष्ट निर्देश महकमे ने दिए है. शिक्षा विभाग का कहना है कि, संलग्न कॉलेजेस को विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन भरवाने के लिए विशेष अभियान चलाना होगा. शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन मीटिंग और प्रसिद्ध परिपत्रक के माध्यम से जानकारी दी है.
महाडीबीटी पोर्टल पर लॉगिन करने सिलेक्ट यूजर में जाकर विद्यार्थी पर्याय चुन सकते है. यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर करते है. जिसके बाद विंडो में योजना की जानकारी पर क्लिक कर विभागनिहाय योजना सुन सकते है. आवश्यक जानकारी जैसे जाति, प्रवर्ग, महाराष्ट्र के निवासी, दिव्यांग, पारिवारिक आमदनी की जानकारी सॉफ्टवेयर में सावधानी से भरने कहा गया है.