अन्य

सुपर स्पेशालिटी में रेडिओथेरपी सुविधा से कैंसर मरीजों को राहत

सुलभा खोडके के प्रयासो से हुई सुविधा उपलब्ध

* महायुति के उम्मीदवार की आशीर्वाद पदयात्रा को मिल रहा भारी समर्थन
* रेलवे स्टेशन चौक से बेलपुरा मार्ग के न्यू हाईस्कूल शाला परिसर में बढा ‘घडी’ का प्रभाव
अमरावती/दि.17– सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों के लिए नया रेडिओेथेरपी, डे-केअर यूनिट, किमोथेरपी का यूनिट शुरु किया जानेवाला है. यह स्वास्थ सेवा सुविधा का कैंसर मरीज और उनके रिश्तेदारों को लाभ होनेवाला है. इसके लिए सुलभाताई खोडके ने इसके पूर्व ही शासन के स्वास्थ विभाग और स्थानीय स्वास्थ यंत्रणा के साथ संपर्क कर और बैठके लेकर प्रस्ताव तैयार करने की संबंधितों को सूचना दी थी. शासन स्तर पर अधिवेशन में यह सुविधा उपलब्ध करने का मुद्दा उपस्थित किया था. इसके पूर्व सुपर स्पेशालिटी में सुविधा का अभाव रहने से कैंसर मरीजों को निजी अथवा अन्य स्थानों पर जाना पडता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए शासन का ध्यान केंद्रीत कर रेडिओथेरपी और डे-केअर किमोथेरपी स्वास्थ सेवा सुविधा केंद्र उपलब्ध कर देने की मांग की थी. इस कारण अब पश्चिम विदर्भ अमरावती के शासकीय अस्पताल में यह सुविधा शुरु हो रही है. जिससे अकोला, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा और अमरावती ऐसे संभाग के पांचों जिलो के मरीजों को इसका लाभ होता रहने से राहत मिली है, ऐसी जानकारी देते हुए महायुति की उम्मीदवार सुलभाताई संजय खोडके द्वारा अपने आशीर्वाद पदयात्रा में नागरिकों को ‘पहले किया, फिर बताया’ के मुताबिक विविध उपलब्धी की जानकारी दी जा रही है. इस आशीर्वाद पदयात्रा निमित्त हमालपुरा-गांधी नगर में महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके का नागरिकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही महिलाओं ने कुमकुम तिलक लगाकर उनका औक्षण किया. इस दौरान विधायक सुलभा खोडके ने नागरिकों की समस्या भी सुनी.
मरीजों के अधिकार का सभी स्तर पर पालन करना और मरीजो के अधिकार का समर्थन आदि बातों पर अमल करने के लिए प्रयासरत रहने, स्वास्थ सेवा उपलब्ध कर देने सहित वंचित और जरुरतमंद, अल्पसंख्यांक समुदाय, दिव्यांग की स्वास्थ सेवा की आवश्यकता को ध्यान में रख शासन की महात्मा फुले जनस्वास्थ योजना व प्रधानमंत्री जनस्वास्थ योजना का लाभ मिलने के लिए विशेष प्राथमिकता रही है, इन शब्दो में महायुति की उम्मीदवार सुलभाताई खोडके ने अमरावती रेलवे स्टेशन चौक परिसर के नागरिकों से संवाद किया. नैसर्गिक आपदा का खतरा कम करने का उपाय, खेती और पानी व्यवस्थापन आदि क्षेत्र का आघात सहन कर फिर से मूल पद पर आने अनुरोध बढाने और वातावरण के बदलाव को देखते हुए मूलभूत सुविधा विकसित करने पर विशेष जोर रहने की बात सुलभाताई खोडके ने की. सामाजिक सुरक्षा के उपाय व हरित कौशल्य के विकास के लिए जारी प्रयासो पर भी अधिक जोर देने की उन्होंने बात कही. साथ ही कार्यालय, इमारत, शॉपिंग मॉल, होटल और निवासी अपार्टमेंट परिसर में भौतिक सुविधा भरपूर मात्रा में उपलब्ध कर देने के लिए कटिबद्ध रहने की बात भी उन्होंने कही. सुलभाताई खोडके ने चिचफैल परिसर के आम नागरिकों के साथ भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि, समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए वह प्रयासरत है. बेलपुरा मार्ग परिसर स्थित न्यू हाईस्कूल शालेय परिसर के निकट नए मतदाताओं से भी उन्होंने संवाद किया. आशीर्वाद पदयात्रा में हमालपुर-गांधी नगर-चिचफैल-न्यू हाईस्कूल शालेय परिसर तथा अमरावती रेलवे स्टेशन परिसर के नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए थे.

 

Related Articles

Back to top button