अकोलाअन्य

सडक हादसे में कार चकनाचुर, तीन घायल

अकोला/ दि.3- अकोला की ओर से मुर्तिजापुर की ओर जा रही कार क्रमांक एमएच 30/एएल-1607 के चालक जॉन्सन वाघमारे (54), अनिल सुखदेव चराटे (60), लता सुखदेव चराटे (55) मुर्तिजापुर जा रहे थे. लता चराटे पर केमोथेरेपी कर मुर्तिजापुर वापस लौटते समय रंभापुर से पैलपाडा नहर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारी. जिसके कारण कार चकना चुर हो गई. उसमें बैठे तीनों घायल हो गए. पुलिस ने सभी को बाहर निकालकर अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

Back to top button