अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

कार्यक्रम की पावती फाडनेवाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.13– कार्यक्रम की पावती न फाडने से दुकानदार को गालीगलौच और दुकान की तोडफोड करने की धमकी देनेवाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिस कार्यकर्ता पर मामला दर्ज हुआ उसका नाम अंबागेट निवासी प्रथमेश बोबडे पाटिल (25) है.

जानकारी के मुताबिक राजकमल चौक के आईस्क्रिम पार्लर के संचालक विजय हरीचंद्र मेहता (70) यह 6 मार्च को पत्नी के साथ दुकान में बैठे थे. तब प्रथमेश पाटिल कार्यक्रम की पावती फाडने के लिए मेहता की दुकान पर पहुंचा और पैसे मांगे. लेकिन मेहता ने पैसे देने से इंकार किया. तब प्रथमेश ने उन्हें और मध्यस्थी करनेवाले ग्राहक से गालीगलौच की. मेहता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की तब प्रथमेश पुलिस को राजनीतिक नेताओं की धमकी दे रहा था. राज्य के एक बडे नेता का फोन आएगा, ऐसा वह कह रहा था. पुलिस ने भी एक से देढ घंटे तक नेता के फोन की की प्रतीक्षा की. लेकिन फोन न आने से पुलिस ने उसे सबक सिखाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button