भाजपा व वायएसपी महिला पदाधिकारियों पर मामले दर्ज
बिना अनुमति के चौराहे पर आंदोलन करने का मामला
अमरावती/दि.20– शिवसेना उबाठा के नेता सांसद संजय राऊत द्वारा सांसद नवनीत राणा के विरोध में आपत्तिजनक वक्तव्य किए जाने के निषेधार्थ गुरुवार की रात भाजपा व वायएसपी महिला आघाडी ने राजकमल चौक पर तीव्र आंदोलन किया. यह आंदोलन बिना अनुमति से किए जाने से कोतवाली पुलिस ने भाजपा व वायएसपी महिला आघाडी की पांच पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि, चांदुर बाजार में महाविकास आघाडी के प्रत्याशी बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ जनसभा का आयोजन किया गया था. इस प्रचार सभा को शिवसेना उबाठा के नेता संजय राऊत ने उपस्थित रहकर भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के खिलाफ आपत्तिजनक वक्तव्य किया. इस वक्तव्य के विरोध में गुरुवार की रात 8 बजे के दौरान भाजपा महिला आघाडी की अध्यक्ष गंगा खारकर, सुरेखा लुंगारे सहित वायएसपी की सुमती ढोके, साक्षी उमक, संगीता कालबांडे सहित 15 से 20 महिला राजकमल चौक पर पहुंची और उन्होंने सीतारामबाबा मार्केट के सामने संजय राऊत के विरोध में जोरदार नारेबाजी कर संजय राऊत के पोस्टर पर चप्पल मारे और बैनर पर चुडियां फेंककर संजय राऊत मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस समय पुलिस भी बडी संख्या में वहां पहुंच गई थी. आंदोलनकर्ता महिला पदाधिकारियों ने तीव्र प्रदर्शन किया. लोकसभा चुनाव जारी रहते शहर में धारा 37 (1), (3) लागू रहते भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी ने इस आदेश का उल्लंघन कर चौराहे पर बिना अनुमति से आंदोलन किया रहने से कोतवाली पुलिस ने पांच महिला पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 135 मुंबई पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया है.