वाशिम/दि.14– मंगलवार की सुबह 10.30 बजे के दौरान शहर में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को एक दूपहिया वाहन दिखाई दिया. पुलिस व्दारा वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दूपहिया वाहन सवार व्यक्ति की थैली से 25 लाख रुपये बरामद किए गए. चुनाव के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक की रकम ले जाने पर प्रतिबंध है. जिसमें वाशिम पुलिस ने रकम तत्काल जब्त की.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार 12 नवंबर की सुबह 10.30 बजे के दौरान वाशिम शहर पुलिस थाने के कर्मचारी जब शहर में गश्त लगा रहे थे. तभी उन्होंने मोरपंखी कलर की जूपीटर कंपनी की एक दूपहिया दिखाई दी. संदेह के आधार पर दूपहिया चालक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कपडे की थैली में रखे 25 लाख रुपये नकद बरामद हुए. पुलिस व्दारा पूछताछ करने पर दूपहिया वाहन सवार व्यक्ति ने अपना नाम यश अनिल राठी ( 25,सिवील लाइन) बताया. बरामद की गई रकम के बारे में यश ने बताया कि यह रकम उसने एक्साईस बैंक से निकाली है.
उसके बावजूद इस बात की पुष्टि के लिए यश राठी को वाशिम पुलिस स्टेशन लाया गया. साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू होने और इस दौरान चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 50 हजार से अधिक राशि ले जाने पर पाबंदी लगाए जाने के कारण बरामद 25 लाख रुपये पंचो के समक्ष जब्त किए गए और साथ ही पंचनामा भी किया. रकम फिलहाल कोषागार में जमा करवा दी गई है.