अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने नपा क्षेत्र में लगाए सीसीटीवी कैमरे

नागरिक हक सुरक्षा समिति की मांग

दर्यापुर/दि.16– दर्यापुर नगरपालिका के क्षेत्र का क्षेत्रफल दिन ब दिन चारों ओर से बढ रहा है. हाल ही में नप ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का भी सीमा क्षेत्र में समावेश किया है. क्षेत्र का विस्तार होने से विविध आवश्यक योजना चलाकर पुलिस यंत्रणा ने इस पर नियंत्रण रखने पर भी और भी बारिकी से ध्यान केंद्रीत करना जरूरी होता है. दर्यापुर नप क्षेत्र में दुर्घटना अथवा कोई अनुचित घटना होने पर पुलिस यंत्रणा को नियंत्रण रखने के लिए आधुनिक सीसीटीवी कैमरे शहर के संवेदनशील क्षेत्र में लगाना जरूरी हो गया है. इस बात को ध्यान में लेकर शहर की जागरूक सामाजिक संस्था नागरिक हक संरक्षक समिति ने दर्यापुर के थानेदार को ज्ञापन देकर शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की. नप दर्यापुर ने वर्ष 2017 में हुई सभा में संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय इसके पूर्व ही लिया है. इस निर्णय के अनुसार नप ने जनहितार्थ तुरंत निर्णय का अमल कर की मांग पुलिस प्रशासन व नगरपरिषद से की है. थानेदार ताले को ज्ञापन देते समय समिति के अध्यक्ष एड.संतोष कोल्हे, सचिव शरद रोहणकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button