अन्य

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती उत्साह से मनाई

आजाद समाज पार्टी का आयोजन

अमरावती/दि.15– आज डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में आजाद समाज पार्टी व्दारा बडे ही उत्साह से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई.
आदिवासियों को संविधान में मिले जल-जंगल व जमीन के विशेष अधिकार के लिए लडने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जंयती निमित्त इर्विन चौक स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में भगवान बिरसा मुंडा व बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर जयघोष के नारे लगाए गए. इनके बताए मार्गो पर चलने के लिए आजाद समाज पार्टी सदैव तत्पर रहेकर कार्य करती रहेगी. ऐसा आश्वासन भी इस समय संगठन की ओर से पदाधिकारियों ने दिया. इस समय आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मनिष साठे, किरण गुडधे, सुरेश ठाकरे, महेंद्र सुरकर, विशंभर ठाकरे, लक्ष्मण चाफलकर, रामा चौधरी, रवी बागडे, हंसराज मेश्राम, भारत इंगले, धीरज तायडे, व्ही. एम. वानखेडे, सनी चव्हाण, शंकर नवाडे, रवी हजारे, राजु चौधरी, संजय गडलिंग, ज्योती बोरकर, मिना नागदिवे, वंदना बोरकर, आदि सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी.

Back to top button