अन्यअमरावती

राजीबाई जैन मंदिर में तपस्या की धूम

आज निकलेगा वरघोडा

अमरावती/दि.21शहर में स्थित प्राचीन जैन मंदिर श्री राजीबाई में चतुर्मास तथा पर्युषण पर्व के दौरान तप- त्याग की मानो झडी लग गई है. मंदिर में विराजित साध्वी श्री स्मितपूर्णा श्री जी. मसा. आदि ठाना 6 की सत्प्रेरणा से समाज के सभी वर्ग बाल, युवा, वृध्द उत्साहपूर्वक धर्म-तप आराधना में संलग्न हैं. इसी कडी में बुधवार को प्रात: सिध्दितप, 11 उपवास, 8 उपवास आदि करते वाले तपस्वियों का पारना संपन्न हुआ.
जिसका संपूर्ण लाभ श्री नवरतनमल गांधी परिवार और कपूरचंद गांधी परिवार ने लिया. तत्पश्चात दोपहर में सिध्दितप आराधकों के अनुमोदनार्थ भक्तिरस सांझी का अभूतपूर्व आयोजन किया गया था. जिसमें दुर्ग नगर से पधरों बहनों की जोडी मीनल जैन-सेजल जैन ने अपने सुरीले कंठ से गुरू-तपस्वी के अभिवादन में अद्भुत समां बांधा. इस संगीत दुपहरी में उपस्थित सभी लोग भक्ति में झूम उठे.
सांझी का संपूर्ण लाभ श्री दीपाजी-सदाजी फर्म हस्ते लालचंद, राजेंद्रजी, महेंद्र भंसाली परिवार ने लिया. 21 सितंबर को प्रात: 8.30 बजे श्री राजीबाई जैन मंदिर में तपस्वियों का भव्य वरघोडा निकलेगा. नगर में भ्रमण करते हुए वरघोडा श्री ओसवाल भवन आएगा. जहां सभी तपस्वियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है. अभिनंदन समारोह के बाद स्वामीवात्सल्य का आयोजन सिध्दितप आराधकों के परिवार जनों तथा श्री राजीबाई जैन श्वेंतांबर मित्र मंडल द्बारा किया गया है. सभी से निवेदन है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में पधार कर जिनशासन की शोभा बढाएं.

Back to top button