दो महीने में ही उखड रहा सीमेंट रोड
गिट्टी और डस्ट बाहर आने से नागरिकों को परेशानी
* जिप लोकनिर्माण विभाग की अनदेखी
चांदूर रेल्वे/दि.6– तहसील के ग्रामीण भागों में इन दिनों सीमेंट रोड के निर्माण कार्य शुरु है, लेकिन स्थानीय जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग इन कामों की अनदेखी करता नजर आ रहा है. कुछ दिन पहले ही मालखेड गांव के एक मंदिर का काम करते समय स्लैब गिर गया था, तो चिरोड़ी गांव में सीमेंट रोड के निर्माण कार्य के समय ठेकेदार रात को सीमेंट रोड का निर्माण कार्य कर रहा था. इस संदर्भ में अखबारों में खबरें भी प्रकाशित की गई, लेकिन इसकी सुध स्थानीय जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग ने नहीं ली. हाल ही में तहसील के आमला विश्वेश्वर गांव में 50/54 योजना अंतर्गत 54 लाख रुपए का सीमेंट रोड का निर्माण कार्य किया गया, लेकिन केवल 2 महीने में ही इस रोड के ऊपर का सीमेंट निकल जाने के कारण अंदरुनी गिट्टी व डस्ट बाहर आने से जगह-जगह गड्ढे पड़े नजर आ रहे हैं. गिट्टी,डस्ट, बाहर आने से कई नागरिकों की यहां गाड़ी स्लिप होने से छोटे-बड़े हादसे भी अभी तक यहां हो चुके हैं. यहां से वाहन गुजरने के बाद रोड की निकल ने वाली डस्ट नागरिकों के लिए मुसीबत बन गई है. फिर भी संबंधित विभाग ने अभी तक ऐसे ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की.
ठेकेदार को सूचित किया है
आमला विश्वेश्वर गांव के रोड के काम के संदर्भ में ठेकेदार को कहा गया, लेकिन अभी ऊष्मा काल होने के कारण ठेकेदार ने बरसात में काम करने का विश्वास दिलाया है.
– सुनील धुंधले, इंजीनियर,
जिला परिषद उप विभाग चांदूर रेलवे