सीईओ महापात्र ने शिक्षा विभाग के कामकाज का लिया जायजा
अमरावती/दि.14– इस समय जहां एक ओर राजनीतिक क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की धामधूम चल रही है. वहीं दूसरी और प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है. ऐसे समय अपने नियमित कामकाज का नियोजन न गडबडाए, इस बात की सावधानी भी अधिकारियों द्वारा बरती जा रही है. इसी के तहत गत रोज जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र ने दोपहर 1 बजे के आसपास प्राथमिक शिक्षा विभाग में पहुंचकर वहां चल रहे कामकाज का जायजा लिया. साथ ही प्रशासकीय कामकाज के लिहाज से महत्वपूर्ण फाईलों का त्वरीत निपटारा भी किया.
बता दे कि, जिप सीईओ संजीता महापात्र के पास उनकी मूल प्रशासकीय जिम्मेदारी के साथ-साथ विधानसभा चुनाव हेतु स्वीप की नोडल अधिकारी के तौर पर भी जिम्मा है. विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु जिला परिषद के स्वीप कक्ष द्वारा विविध विभागों के समन्वय से मतदाता जनजागृति हेतु विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. लोकतंत्र के उत्सव में इस जिम्मेदारी को संभाल रही सीईओ संजीता महापात्रा द्वारा अपने प्रशासकीय कामकाज की ओर कोई अनदेखी नहीं की जा रही. बल्कि वे अपने प्रशासकीय कामकाज की ओर भी पूरा ध्यान दे रही है.
ज्ञात रहे कि, जिप मुख्यालय परिसर से दूर रहनेवाले जिप के प्राथमिक शिक्षा विभाग की प्रशासकीय कामकाज वाली फाईलों को विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सीईओ के हस्ताक्षर हेतु जिप मुख्यालय में लेकर जाना पडता है और इस काम में काफी समय भी खर्च होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए गत रोज जिप सीईओ संजीता महापात्र खुद ही जिप के प्राथमिक शिक्षा विभाग में पहुंच गई और उन्होंने वहां के कामकाज का जायजा लेने के साथ ही प्राथमिक शिक्षाधिकारी के कक्ष में बैठकर विभाग की कई महत्वपूर्ण फाईलों का निपटारा भी किया. साथ ही साथ उन्होंने प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद साधते हुए वहां चलनेवाले प्रशासकीय कामकाज की जानकारी भी हासिल की और काम को प्रभावी व गतिमान करने का निर्देश भी जारी किया.