ग्रामीण क्षेत्र में चेनस्नेचिंग की बढ रही घटनाएं
नांदगांव खंडेश्श्वर, तलेगांव क्षेत्र में डेढ घंटे में दो घटना

अमरावती/दि.23 – अमरावती शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में चेनस्नेचिंग की घटनाएं बढ रही है. नांदगांव खंडेश्वर और तलेगांव थाना क्षेत्र में डेढ घंटे में दो घटना हुई. 21 नवंबर को इन दोनों पुलिस थाना क्षेत्र में केवल डेढ घंटे में तीन महिलाओं के गले से स्वर्ण आभूषण झपटे की घटना हुई. उल्लेखनिय है कि, इन दोनों घटना में चाकू का धाक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सावंगा गुरव फाटे से गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर वैशाली शिवाजी पुसतकर (45, कोलार, मानोरा, जि.वाशिम) के गले से 4 ग्राम की 24 हजार रुपए की चेन अज्ञात ने जबरन उडा ली.
21 नवंबर को सुबह 11.30 बजे के करीब यह घटना हुई. माता रुक्माबाई चिखलकर (75) से मुलाकात करने के लिए सावंगा गुरव में फाटे से आ रही वैशाली को दुपहिया सवार दो लोगों ने चाकू का डर बताकर चेन मांगी. उन्होंने विरोध करने के बाद इनमें से एक शख्स ने महिला के गले से जबरन चेन खींची. तथा चिल्लाने पर चाकू से वार कर जान से मारने की धमकी अज्ञात ने दी. इसके बाद वे दुपहिया से फरार हो गए. घबराई वैशाली पुसतकर ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शाम के करीब अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.
तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के बग्गी मार्ग पर भी खेत से लौट रही दो महिलाओं को चाकू का डर दिखाकर अज्ञात दो लोगों ने प्रत्येकी 3 ग्राम वजन की 15 हजार रुपए का मंगलसूत्र उडा लिया. 21 नवंबर को दोपहर 1 बजे के करीब यह घटना हुई. सिंधुबाई सुधाकर घाटोले (68) व वैशाली प्रकाश टाकले दोनों (बग्गी जावारा, चांदूर रेल्वे) इन दोनों महिलाओं के गले से अज्ञात ने चेन उडा ली. इस घटना के बाद सिंधुबाई घाटोले ने तलेगांव दशासर पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दी. उनकी शिकायत पर तलेगांव पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.