अन्य

शेगांव नाका और फरशी स्टॉप पर चेनस्नैचिंग

चुनाव की भागदौड में चोर, लूटेरों का आतंक

* एक घंटे के भीतर दो घटनाएं घटित होने से खलबली
अमरावती/दि.19– पुलिस अधिकारी और कर्मचारी विधानसभा चुनावी बंदोबस्त में व्यस्त रहते चोर और लूटेरों ने भी आतंक मचा रखा है. सोमवार 18 नवंबर की रात 7 बजे के दौरान शहर के शेगांव नाका परिसर में अज्ञात बाइक सवारों ने एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया. पश्चात उसी परिसर में दूसरा प्रयास विफल हो गया. इस घटना के बाद तत्काल चेनस्नैचरों ने फरशी स्टॉप पर पेट्रोलपंप के पास पति की दुपहिया पर बैठने का प्रयास कर रही एक महिला के गले का मंगलसूत्र झपट लिया और पलायन कर गए. एक घंटे के भीतर दो चेनस्नैचिंग की घटनाएं घटित होने से खलबली मच गई है.
चेनस्नैचिंग की पहली घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले शेगांव नाका परिसर में घटित हुई. शिकायतकर्ता महिला शाम के समय खरीदी करने के लिए पैदल जा रही थी तब विपरित दिशा से दुपहिया पर अज्ञात दो नकाबपोशों ने महिला के गले का 24 ग्राम का 1 लाख 75 हजार रुपए मूल्य का सोने का मंगलसूत्र लूट लिया. उसी मार्ग पर लूटेरों ने एक अन्य महिला के गले से मंगलसूत्र तोडने का प्रयास किया. लेकिन भाग्यवश यह प्रयास विफल रहा. इन दोनों घटना से पुलिस महकमें में मचा हडकंप शांत नहीं होता कि, चेनस्नैचरों ने राजापेठ थाना क्षेत्र के फरशी स्टॉप पर सब्जी खरीद रही महिला के गले से 13 ग्राम का 1 लाख 30 हजार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र चेनस्नैचर झपटकर फरशी स्टॉप से भाग गए. शिकायतकर्ता महिला अपने पति के साथ दुपहिया से घर जा रही थी. महिला का पति फरशी स्टॉप के पेट्रोल पंप पर दुपहिया में पेट्रोल भरने गया तब महिला ने वहां खडे सब्जीवाले से सब्जी खरीदी और पेट्रोल पंप पर लौटी. पति की दुपहिया पर बैठने का प्रयास करते समय वहां सिर पर हेल्मेट लगाकर दुपहिया से पहुंचे बदमाशो ने महिला के गले का मंगलसूत्र तोड लिया. उस समय पेट्रोल पंप पर भीड न रहने से चेनस्नैचर वहां से आसानी से भागने में सफल हुए. यह दोनों घटना घटित होने के बाद संबंधित पुलिस स्टेशन और क्राईम ब्रांच व सीपी के विशेष दल ने घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया. तीनों प्रकरण में अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चेनस्नैचरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button