अन्य

चांदुर बाजार पंचायत समिति की आमसभा विविध मुद्दो पर गूंजी

विधायक प्रवीण तायडे ने लिया अधिकारियों आडे हाथों

चांदुर बाजार /दि. 3– स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय के प्रांगण में आयोजित आमसभा विविध मुद्दों को लेकर गूंजी. आमसभा में जनता के विविध मुद्दो को लेकर विविध विभागों के अधिकारियों की विधायक प्रवीण तायडे ने खिंचाई कर जनता के कामों को प्राथमिकता देकर किए जाने के सख्त निर्देश दिए. आमसभा में तहसीलदार व लोक निर्माण विभाग के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न रहने का विषय चर्चा में रहा. विधायक तायडे ने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने के भी आदेश दिए.
स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय के प्रांगण में आयोजित आमसभा की अध्यक्षता विधायक प्रवीण तायडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर पं.स. गुटविकास अधिकारी नारायण अमझरे, गुट शिक्षाधिकारी वकार अहमद, भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, बी-बियाणे मंडल अध्यक्ष प्रमोद कोरडे, पूर्व पार्षद टिकू अहीर, मनीष नांगलिया, अतुल रघुवंशी, किरण सिनकर, विलास तायवाडे, रावसाहेब घुलक्षे, नितिन टिंगणे, अतुल दारोकर, नरेश बर्वे, जयश्री पंडागरे उपस्थित थे.
आमसभा की शुरुआत में जलकिल्लत को लेकर समीक्षा की गई. जिसमें कुरलपूर्णा की पानी की टंकी केवल शोभा की वस्तू बनी है. वहीं जवला की पानी की टंकी की भी दुर्दशा हो रही है तथा अन्य जगहों पर पानी की टाकियों में लिकेज बढ रहा है, ऐसा प्रश्न उपस्थित नागरिकों ने विधायक तायडे के समक्ष रखा. पानी की किल्लत को लेकर उपस्थित सरपंचो ने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुछ स्थानों पर बोअरवेल व हैंडपंप की आवश्यकता पर जोर दिया. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा करते समय उपस्थित नागरिकों की शिकायत पर विधायक तायडे ने अधिकारियों की अच्छी-खासी खिंचाई कर डाली.
आमसभा में शिरजगांव कसबा के सरपंच ने हाल ही में निर्माण किए गए बांध के काम पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित किया, जिसमें विधायक तायडे ने इस संदर्भ में अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा. घरकुल को लेकर विधायक तायडे ने कहा कि, घरकुल में किसी प्रकार का जातिभेद या पक्षपात न करते हुए समाज के अंतिम घटक को घरकुल का लाभ मिलना ही चाहिए और कोई भी लाभार्थी घरकुल योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए. जो लोग घरकुल योजना से वंचित है, उनका भी नाम घरकुल योजना में समाविष्ट किया जाना चाहिए. बिजली विभाग का कार्यालय शहर से दूर जाने पर नागरिकों को होनेवाली परेशानी से निजात दिलाने कार्यालय शहर में वापस लाने की सूचना महावितरण कंपनी के अधिकारियों को विधायक तायडे ने दी. आमसभा का प्रास्ताविक गुटविकास अधिकारी नारायण अमझरे ने रखा तथा संचालन तृप्ति इंगले ने किया व आभार राजकुमार वसुले ने माना.

Back to top button