अन्यमहाराष्ट्र

शक्तिपीठ महामार्ग पर 26 आंतरिक मार्ग के बदलाव निश्चित

12 जिले के धार्मिक स्थलो को जोडा जाएगा

मुंबई/दि.22– नागपुर से गोवा शक्तिपीठ महामार्ग का सरेखन पूर्ण हो गया है. अब यह महामार्ग 802 किलोमीटर का रहनेवाला है. साथ ही महामार्ग पर 26 आंतरिक बदलाव मार्ग (इंटरचेंज) रहेगे, ऐसा भी निश्चित हुआ है. आंतरिक बदलाव मार्ग के जरिए पुसद, उमरखेड, बसमत, परली बैजनाथ, अंबेजोगाई (घाटनांदूर), बार्शी, सांगोला, नरसोबाची वाडी, पन्हाला, आदमपुर आदि गांव और धार्मिक स्थल जोडे जाने वाले है.

महाराष्ट्र राज्य सडक विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) समृद्धि महामार्ग से भी अधिक लंबाई का नागपुर-गोवा शक्तिपीठ महामार्ग निर्मित किया जाने वाला है. वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड, परभणी, बीड, लातूर, धाराशिव, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग ऐसे 12 जिलो से यह महामार्ग जाएगा. वह करीबन 760 किलोमीटर का रहेगा, ऐसा घोषित किया गया था. लेकिन समय बितने के बाद यह 802 किलोमीटर का करने का निर्णय लिया गया. पवनार-येला से गोवा-पत्रादेवी ऐसा यह महामार्ग है. विदर्भ, मराठवाडा, पश्चिम महाराष्ट्र और कोकण के कुछ शहरो से और गांव से होकर यह महामार्ग जानेवाला है. विशेष यानी इसे अनेक धार्मिक स्थलो से जोडा जानेवाला है. इस महामार्ग के प्रारुप का काम तेजी से शुरु है. अब महामार्ग पर आंतरिक बदलाव मार्ग निश्चित हुए है, ऐसा एमएसआरडीसी से एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा.

* 12 जिलो के देवस्थान जोडे जाएगे
12 जिलो के धार्मिक स्थलो को जोडने के लिए आंतरिक बदलाव मार्ग निश्चित किए गए है. पवनार, माहूरगढ, औंढा नागनाथ, परली बैजनाथ, सिद्धेश्वर, तुलजापुर, पंढरपुर, महालक्ष्मी, पत्रादेवी आदि धार्मिक स्थल जोडे जानेवाले है.

* ऐसे रहेगे आंतरिक बदलाव मार्ग
पवनार-येला, कलंब-रालेगांव, यवतमाल, माहूरगढ-आर्णी, पुसद, उमरखेड, हिंगोली-नांदेड, औंढा नागनाथ-बसमत, परभणी, गंगाखेड, परली बैजनाथ, अंबेजोगाई-घाटनांदूर, लातूर, तुलजापुर-धाराशिव, बार्शी, सोलापुर, पंढरपुर-मंगलवेढा, सांगोला, सांगली, नरसोबाची वाडी, पट्टणकोडोली, कोल्हापुर-कोल्हापुर बायपास, पन्हाला, आदमपुर, गारगोटी, पत्रादेवी (गोवा).

Related Articles

Back to top button