* जबलपुर लौटते समय पेट्रोल भरने के लिए रुके थे
* अमेरिका में रह रहे बेटे की लोकेशन ढुंढने जद्दोजहद
मुंबई/दि.17– लगभग 55 घंटे बाद घाटकोपर होर्डिंग हादसे में सेवानिवृत्त एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के महाप्रबंधक मनोज चंसोरिया (60) और उनकी पत्नी अनीता (59) का शव मिला. पेट्रोल, डीजल के कारण गैस कटर का उपयोग खतरनाक रहने से तथा क्रेनों के लिए अपर्याप्त जगह के कारण बचाव कार्य में देरी होने से चंसोरिया दंपत्ति को अपनी जान गंवानी पडी. परिवार ने उनके लापता होने की शिकायत की थी और इसके बाद प्राप्त टावर लोकेशन से दोनों को मलबे के नीचे पाया गया. उनकी मौत से उनके परिजनों में मातम छा गया. इन दोनों की मौत से इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 16 हो गई है और 40 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
मनोज चंसोरिया पत्नी अनिता के साथ जबलपुर से कुछ दिन पहले मुंबई में आए थे. उन्हें विजा संदर्भ में काम था. काम खत्म करने के बाद दोनों पति-पत्नी सोमवार को ही पेहा जबलपुर जा रहे थे. इसके लिए वे घाटकोपर स्थित पंप पर पेट्रोल भराने के लिए रुके थे. उसी समय हादसा हो गया और दोनों मलबे में दब गए. चंसोरिया के बेटे ने अमेरिका से उन्हें संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उन दोनों का मोबाइल पर से कुछ प्रतिसाद नहीं मिलने से उसने मुंबई के रिश्तेदारों को सूचित किया. रिश्तेदारों ने चंसोरिया दंपत्ति के लापता होने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करने के बाद टॉवर लोकेशन निकला गया तो यह लोकेशन घाटकोपर का पेट्रोल पंप दिखा रहा था. यह पता चलते ही चंसोरिया के रिश्तेदार और मित्र परिवार पेट्रोल पंप पर पहुंचे. मंगलवार की रात होर्डिंग हटाने के कार्यस्थल पर डेरा डालकर बैठे थे. बचाव कार्य दौरान चंसोरिया दंपत्ति सकुशल मिलें, इसके लिए हम भगवान से प्रार्थना कर रहे थे, ऐसा
इन रिश्तेदारों ने कहा. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. क्रेन की मदद से विशाल लोहे के खंभे को एक तरफ हटाया गया और दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में होर्डिंग के नीचे फंसे कुल 91 लोगों को निकाला गया है. इनमें से 41 लोग घायल हो गए और 34 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. पालिका के घाटकोपर स्थित राजावाडी अस्पताल में 34 घायलों का इलाज चल रहा है और 26 घायलों को घर भेज दिया गया है. 5 घायलों का इलाज परल के केईएम अस्पताल में चल रहा है. एक घायल व्यक्ति का कलवा के प्रकृति अस्पताल में इलाज चल रहा है.
* आंसू नहीं रोक पाए रिश्तेदार और सहकर्मी
मनोज चंसोरिया और उनकी पत्नी अनिता के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए राजवाडी अस्पताल भेजा गया. उस स्थान पर उनके बेटे के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों और उनके साथ काम करने वाले सहकर्मियों की भीड थी. ये दोनों अभिनेता कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार भी थे. चंसोरिया दंपत्ति का परिजनों को सौंपने के बाद सहार की श्मशानभूमि में उन पर अंतिम संस्कार किया गया.