अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

युवा स्वाभिमान पतंग महोत्सव में राम नाम का जयघोष

‘प्रभु श्रीराम आएंगे’ सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा

अमरावती/दि.15– युवा स्वाभिमान के प्रो. अजय मोर्या, जयश्री मोर्या की ओर से रविवार को पतंग महोत्सव आयोजित किया गया. इस पतंग महोत्सव में विधायक रवि राणा के हाथों भगवान श्री राम की तस्वीर और जय श्री राम के नारे वाली पतंग उडाई गई. अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सांसद नवनीत रवि राणा ने खुशी व्यक्त की. राम नाम का जाप, जय श्री राम का नारा, उडी-उडी रे पतंग उडी रे जैसे जयघोष से आयोजन स्थल गूंज उठा. महोत्सव स्थल पर बनाई गई श्रीराम मंदिर प्रतिकृति और प्रभु श्रीराम आएंगे की सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बनी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी हिंदुओं की आस्था और भक्ति के स्थान भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को अपने शहर में अच्छी तरह से मनाने की अपील की है. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा स्वाभिमान पार्टी पतंग महोत्सव का आयोजन स्थानीय बेलपुरा स्कूल एवं हनुमान गढ़ी की पवित्र भूमि पर किया जाएगा. विधायक रवि राणा ने बच्चों से पतंग उडाते समय विशेष ध्यान रखने, चाइना मांजा या नायलॉन के धागे का प्रयोग न करने, ट्रैफिक वाली सडकों पर पतंग पकडने के न दौडे, घरों की छतों पर पतंग न उडाने का आग्रह किया है.

प्रो. अजय मोर्या, जयश्री मोर्या की ओर से आयोजित इस पतंग महोत्सव में जयंतराव वानखेड़े, जीतू दुधाने, अजय देशमुख, नितिन बोरेकर, अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, ज्योति सैरोसे, अर्चना, सांसद तलन, प्रभुदास व्यास, अनिल राठी, चंदा लांडे, अनूप अग्रवाल, भूपेन्द्र भाकरे, नीलेश भेंडे, अनूप खडसे, अविनाश काले, वीणा अनिल राठी, पराग चिमोटे, अश्विन उके, भैया तिवारी, बबिता अजबे, अनूप बिजवे, राजेश दातेखोरे, सद्दाम हुसैन, नितिन सोलंके, अजय बोबडे, समीक्षा गोटेफोड़े, पल्लवी गोस्वामी, अविनाश तापड़िया, सुरेश ठक्कर, दीपक जलतारे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुधीर लवनकर ने किया, जबकि जीतू दुधाने ने परिचय दिया.आभार प्रदर्शन प्रो. अजय मोर्या ने किया.

Related Articles

Back to top button