अन्यमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमृता फडणवीस धमकी मामले में चार्जशीट दाखिल

793 पन्नों की चार्जशीट में कई सनसनीखेज खुलासे

* मोदी, पवार व उद्धव को वीडियो व चैटिंग भेजने की दी गई थी धमकी
* क्रिकेट सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी को बचाने बेटी अनिक्षा ने बिछाया था जाल
* जयसिंघानी पिता-पुत्री को मुंबई पुलिस ने किया है गिरफ्तार
मुंबई/दि.6- राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ नजदीकी बनाते हुए, पहले उन्हें 1 करोड रुपए की रिश्वत ऑफर करने और फिर इससे संबंधित संभाषण के ऑडियो व वीडियो क्लीप व वॉटसअप चैट को वायरल करने की धमकी देते हुए, 10 करोड रुपए की फिरौती मांगे जाने के मामले में मुंबई की मलबार हिल्स पुलिस ने क्रिकेट सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी तथा उसकी बेटी अनिक्षा जयसिंघानी को अपनी हिरासत में लिया था. जिसे लेकर अब अदालत में 793 पन्नों की चार्जशीट पेश की गई है.
जानकारी के मुताबिक इस चार्जशीट में अमृता फडणवीस सहित मामले से जुडे 13 गवाहों के बयान दर्ज है. साथ ही पूरे मामले को लेकर बेहद गंभीर खुलासे भी हुए. जिसके मुताबिक अनिक्षा जयसिंघानी ने खुद को फैशन डिजाइनर बताते हुए अमृता फडणवीस से नजदीकी साधी थी और अपने पिता को एक अपराधिक मामले में कार्रवाई से बचाने हेतु 1 करोड रुपए की रिश्वत देने की ऑफर भी दी थी. इसके बाद अमृता फडणवीस ने अनिक्षा जयसिंघानी ने दूरी बना ली. तो अनिक्षा जयसिंघानी ने फर्जी ऑडियो क्लीप बनाकर भेजते हुए अमृत फडणवीस से 10 करोड रुपए की फिरौती मांगी. साथ ही यह रकम नहीं देने पर उक्त ऑडियो क्लीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राकांप प्रमुख शरद पवार तथा शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को भेज देने की धमकी भी दी. अमृता फडणवीस व्दारा मोबाइल क्रमांक को ब्लॉक कर दिए जाने पर अनिक्षा ने उन्हें अलग-अलग नंबर से ऑडियो व वीडियो मैसेज भेजने शुरु किए. जिसके चलते अमृता फडणवीस ने अनिक्षा जयसिंघानी के खिलाफ मलबार हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए अनिक्षा जयसिंघानी और उसके पिता अनिल जयसिंघानी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही दोनों पिता-पुत्री को अपनी हिरासत में ले लिया.

Related Articles

Back to top button