* आरटीओ अधिकारियों को कार्यक्षेत्र न छोडने की सूचना
नागपुर/दि.16– विधानसभा चुनावी की पृष्ठभूमि पर अन्य राज्यों से नागपुर में आनेवाली निजी सहित एसटी महामंडल की बसेस और अन्य वाहनों की जांच करने के आदेश बुधवार को परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने सभी आरटीओ अधिकारियों को दिए है. विशेष यानी इसकी हर दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सूचना भी उन्होंने दी है.
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए परिवहन आयुक्त भीमनवार ने राज्य के सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) की बैठक ली. चुनाव के इन दिनों में किसी भी अधिकारी द्वारा अपना कार्यक्षेत्र न छोडने की सूचना उन्होंने दी. आरटीओ कार्यालय अंतर्गत आनेवाली प्रत्येक सीमा के चेकपोस्ट पर नागपुर में आनेवाले प्रत्येक शासकीय सहित निजी वाहनों की गहन जांच करने के आदेश भी उन्होंने दिए. विशेष यानी बस की जांच करने पर उन्होंने जोर दिया. हर दिन की जांच रिपोर्ट परिवहन आयुक्त कार्यालय में भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए. प्रत्येक वाहनों की जांच करना रहने से मोटार वाहन निरीक्षक की सहायता को सहायक मोटार वाहन निरीक्षक भी दिए गए है. जांच दल में पुलिस सहित राज्य उत्पादन शुल्क विभाग का दल भी रहनेवाला है.
* हर दिन 170 से अधिक एसटी बसों की नागपुर में एंट्री
नागपुर आरटीओ कार्यालय अंतर्गत देवरी, खवासा, कांद्री और केलजर ऐसे चार चेकपोस्ट आते है. इन चारों चेकपोस्ट से हर दिन 170 से अधिक निजी और एसटी महामंडल की बसेस नागपुर में प्रवेश करती है. मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए इस बसो से नकद रकम, शराब, कपडे अथवा फूड पैकेट आने की संभावना को देखते हुए प्रत्येक बस की जांच की जानेवाली है.
* देवरी नाका से 1350 शराब की बोतल जब्त
जानकारी के मुताबिक देवरी चेकपोस्ट से एक निजी बस में बुधवार को 1350 शराब की बोतल जब्त की गई है. आरटीओ के दल ने यह माल राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दल के पास जमा कर दिया है. इस प्रकरण की जांच जारी है.