अंजनगांव सुर्जी/दि.29-राज्य सरकार द्वारा भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श शाला योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री माझी शाळा- सुंदर शाळा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अंजनगांव सुर्जी तहसील से जिला परिषद उच्च प्राथमिक उर्दू शाला विहिगांव इस स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राज्य के सभी व्यवस्थापन की व सभी माध्यम की स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी एवं पूर्व विद्यार्थियों में स्कूल के प्रति उत्तरदायित्व की भावना निर्माण हो, इसके लिए सीएम शिंदे की संकल्पना से यह अभियान चलाया जा रहा है. राज्य में 15 फरवरी तक यह अभियान चलाया गया. इसमें जिला परिषद उच्च प्राथमिक उर्दू शाला विहिगांव ने सक्रिय रुप से सहभागी होकर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अभियान के माध्यम से स्कूल ने शैक्षणिक गुणवत्ता विकसित करने के साथ-साथ अध्ययन-अध्यापन, प्रशासन के बीच आधुनिक तकनीक का उपयोग, पर्यावरण संवर्धन सहित अनेक उद्देश्यों पर काम किया. जिससे इस स्कूल को प्रथम स्थान का तीन लाख रुपए का पुरस्कार मिला है. इस सफलता पर अंजनगांव सुर्जी पंचायत समिति के खंडविकास अधिकारी विनोद खेडकर,गटशिक्षणाधिकारी ज्ञानेश्वर गायकवाड, शिक्षण विस्तार अधिकारी सुधीर खोडे,केंद्रप्रमुख मो.आरीफुर्रहमान, शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष मो.उसमानो गणी, सरपंच जयश्री श्रीकांत पोटदुखे, शाला व्यवस्थापन समिति के सदस्य मो.फिरोज, सय्यद जफर, मो.निसार, अ.राजीक,मो.शफीक, मो.जिया, सै.मुखतार,मो.नाजीम कुरेशी,साजीद अहमद, व ग्रामवासियों ने मुख्याध्यापक सय्यद मुस्तकीम व शिक्षक मो.अशफाक, मो.आरीफुर्रहमान