* भंडारा तहसील के माडगी टेकेपार की घटना
भंडारा/ दि.30- भोजन से विषबाधा होने के कारण एक 15 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता और छोटे भाई की हालत गंभीर है, यह घटना भंडारा तहसील के माडगी टेकेपार में मंगलवार को घटी. पिता पर भंडारा और मां व छोटे भाई पर लाखनी के ग्रामीण अस्पताल में इलाज शुरु है.
परमानंद फुलचंद मेश्राम (15) यह विषबाधा के चलते मरने वाले बालक का नाम है. फुलचंद गणपत मेश्राम (53), दुर्गा फुलचंद मेश्राम (45), चेतन फुलचंद मेश्राम (13) यह गंभीर रुप से विषबाधा से प्रभावित हुए व्यक्तियों के नाम है. तहसील के माडगी गांव में मश्राम परिवार रहता है. रविवार की रात सभी ने भोजन में लालभाजी खाई और सोमवार की सुबह चौलाई की सब्जी खाई, परंतु दोपहर के बाद उन्हें उल्टी और दस्त शुरु हो गई. तब उन्हें तत्काल लाखनी के ग्रामीण अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया. परंतु परमानंद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें शाम के वक्त भंडारा जिला अस्पताल ले जाया गया. मंगलवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पिता की हालत मंगलवार को ज्यादा बिगड जाने के कारण उन्हें भी भंडारा ले जाया गया. मां और छोटे भाई पर लाखनी में इलाज शुरु है.