अन्य

दिल्ली पब्लिक स्कूल में बालदिवस मनाया

विविध मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि. 16– दिल्ली पब्लिक स्कूल में पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बालदिवस मनाया गया. इस अवसर पर विविध मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. सुबह कैंसर जागरण समिति की प्रतिनिधि ने बच्चों को कैंसर जैसी बीमारी व उसके लक्षणों से एवं कैंसर से बचने के उपायों से अवगत कराया.

उसके पश्चात दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों द्बारा गीत संगीत एवं नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर बच्चों को रोमांचित किया. शिक्षकों ने अनेक वाघयंत्रों पर विविध धुनों की प्रस्तुति देकर बच्चों को प्रेरित किया. वहीं शिक्षकाओं ने भी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थितों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने हास्य मनोरंजन करते हुए फिल्मी स्टारों की मिमिक्री करते हुए सभी बच्चों को खूब हंसाया. स्कूल की ओर से सभी बच्चों को ज्यूस , केक एवं उनकी पसंदीदा पीनट्स चिक्की का वितरण किया गया. साथ ही इसी सप्ताह प्री-प्रायमरी के बच्चों ने गुरूद्बारा जाकर सदभावना, श्रध्दा एवं मानवता जैसे गुणों को सीखा.

Related Articles

Back to top button