अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में सजा बच्चों का कवि दरबार

शबद गायन और चौपाई साहब पढा

* माईयों ने कीर्तन में लिया भाग
अमरावती/दि.16– बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वार गुरुसिंघ सभा में धन धन गुरु गोबिंद सिंघ जी का प्रकाश पर्व बडे ही उत्साह से मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुरुसिंघ प्रबंधन कमेटी की ओर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी श्रृंखला में सोमवार 16 जनवरी को रात में बच्चों के कवि दरबार का आयोजन किया गया. इस कवि दरबार में करीब 165 बच्चे सहभागी हुए. संगत द्वारा दिवान सजाया गया. बच्चों ने कवि दरबार में शबद गायन किया. तथा चौपाई साहब पढा. शबद भी पढे गए.

कवि दरबार में 4 से 20 आयुगट के बच्चों ने भाग लेकर सभी को मुग्ध कर दिया. सोमवार की सुबह संगत द्वारा कीर्तन हुआ. इसमें माईयों ने कीर्तन किया. 9 जत्थों ने इसमें भाग लिया था. आज सुबह भाई भुपिंदर सिंघ जी हजुरी जत्था ने संगत द्वारा निहाल किया.अरदास समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर हुआ.

कीर्तनीय भाई गुरुविंदर सिंघ का स्वागत
धन धन गुरु गोबिंद सिंघ जी के प्रकाश पर्व उपलक्ष्य में आज रात 8.30 से 10.30 बजे तक सिखपंथ के महान कीर्तनीय भाई गुरुविंदर सिंघ जी रुद्रपुर वाले संगत को बाणी द्वारा निहाल करेंगे. भाई गुरुविंदर सिंघ जी रुद्रपुर वाले का गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में आगमन होने पर प्रबंधन कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया.

Related Articles

Back to top button