अन्य

चिल्लर की झंझट खत्म, एसटी ने पूर्णांक में किया किराया

परतवाड़ा, दर्यापुर 80, धारणी, नागपुर 210, चां.बाजार 60 रुपए

अमरावती/दि.5– एसटी बसों में टिकट लेने पर चिल्लर की झंझट रहती थी. मुसाफिरों का कई बार परिचालक से विवाद हो जाता. दो-पांच रुपए परिचालक या यात्री को सहन करना पड़ता. वह झमेला एसटी निगम ने पूर्णांक में टिकट दर कर खत्म कर दी है. अब अमरावती से धारणी, नागपुर जाने के लिए 210 रुपए किराया कर दिया गया है. ऐसे ही जिला अंतर्गत वरुड का भाड़ा 130 रुपए, मोर्शी, परतवाड़ा, दर्यापुर 80 रुपए एवं चांदूर बाजार का किराया 60 रुपए कर देने की जानकारी है. गांव-देहात में जाने के लिए आज भी लोग एसटी बसों को प्राधान्य देते हैं. मार्केटिंग क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ व्यापारियों का भी आना-जाना खूब लगा रहता है. पूर्णांक में किराया होने से चिल्लर पैसे देने की झंझट खत्म हो गई है. तथापि एसटी निगम द्वारा कंडक्टर को दी गई मशीन से भी सुविधा हुई है.

* शिकायत का स्थाई हल
एसटी के विभागीय परिवहन अधिकारी अभय बिहूरे ने बताया कि किराया 60,80,110 रुपए किए जाने से शिकायत का स्थायी हल हो गया है. खुले पैसे को लेकर विवाद की शिकायतें बढ़ गई थी, जिससे निर्णय लेना पड़ा.

Related Articles

Back to top button