* पठान चौक की जाहीर सभा में उमडा जनसैलाब
अमरावती/दि.17- मुल्क को आजाद करने के लिए मुस्लिम समाज और हमारे हजारों उलेमाओं ने कुर्बानी दी है. कई उलेमाओं के सरों को अंग्रेजो ने दिल्ली की गलियों में लटका दिया था. फिर भी हमारे उलेमाओं ने आजादी की लडाई से पीछे नहीं हटे और देश की आजादी के लिए आखरी दम तक लडे. इसलिए इस देश पर हमारा भी उतना हक है जितना सभी का है. आज चुनावी माहौल में कई दलाल आपसे वोंट मांगने आएंगे. मगर उनके बहकावे में न आकर ऐसे रहेबर को चुनों जो आपके हमेशा काम आ सके. मजलुमों के हक मे लड सकें. हाजी इरफान इन सब बातों में परफेक्ट बैठते है. इस लिए उन्हें चुनकर लाना आप सब का काम है. ऐसा आवाहन मुफ्ती हनीफ बालापुरी ने किया. वे स्थानीय पठान चौक स्थित असोसिएशन स्कूल ग्राऊंड के मैदान में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अधिकृत प्रत्याशी हाजी इरफान के समर्थनार्थ चुनावी प्रचार जाहीर सभा में बोल रहे थे. इस समय मंच पर लीग शहर अध्यक्ष इमरान अशरफी, एमआईएम प्रदेश महासचिव अब्दुल नाजीम, मौलाना अख्तर रजा, हाफिज मुजम्मिल, अ. रफीक, एमआईएम शहर अध्यक्ष सलाऊद्दीन खान, रिपाई (से.) के भाऊराव वानखडे, जितु खान, मौलाना रहेमत नदवी, हाफिज जुबेर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
मुफ्ती हनीफ बालापुरी ने अपनी तकरीर में कहा कि हाजी इरफान ने समाज के लिए कई काम किए है. उन्होंने बच्चों के लिए स्कूल खोली, युवा खिलाडियों के लिए अपनी ही जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाया है. कोरोना काल में हजारों लोगों की मदद की है. शिक्षा के लिए कई बच्चियों को प्रोत्साहित किया है. इस लिए समाज का हक बनता है कि ऐसे इंसान को चुने जो समाज हित में काम करें. मुस्लिम समाज सहित शहर के सभी समाजों के काम आए. उसे चुनकर लाना हमारा फर्ज बनता है. उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में न आए और अपना विधायक अपनी पसंद से चुने. जाहिर सभा के दौरान भारी संख्या में नागरिक व युवा वर्ग उपस्थित थे.
रमजान के बाद 150 बच्चियों की कराएंगे शादी
इस समय हाजी इरफान खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि रमजान के बाद हम 150 गरीब बच्चियों की शादी का भव्य आयोजन कर रहे है. उसके बाद 3 हजार से अधिक जरुरतमंद महिलाओ को सिलाई मशीन का वितरण करेंगे. साथ ही खिलाडियों के लिए स्टेडियम में कई सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. शिक्षा का प्रवाह आगे बढाने के लिए शहर व क्षेत्र मे कई स्कूल व कॉलेज का निर्माण करवाएं. साथ ही 5 हजार से अधिक गरीबों को अपनी जमीन लेकर सरकारी योजना के तहत घर बनाकर देंगे. उन्होंने आगामी 20 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन 8 नंबर के रोडरोलर के सामने का बटन दबाकर उन्हें जीताने का आवाहन किया.
एक मंच पर आना जरुरी
इस समय मौलाना अख्तर रजा ने कहा कि समाज का हर तबका हाजी इरफान को जानता है. उनके व्दारा किए गए समाजहित के कामों से परिचित है. इस लिए दोनों मसलक के उलेमा उनके साथ है तो जनता का भी हक बनता है कि उनके समर्थन में अपना वोट उन्हें दें. ऐसा आवाहन उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से किया.
मुस्लिम आमदार का नारा देने वाले मतीन का सत्कार
जाहिर सभा के दौरान विगत 7 माह पूर्व अबकी बार मुुस्लिम आमदार का नारा देते हुए सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले मतीन राज का मुफ्ती हनीफ बालापुरी के हाथों फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया. इस समय इमरान अशरफी ने कहा कि मुस्लिम आमदार का नारा को कांग्रेस की सभा में भी माना गया. इस नारे को कांग्रेस के बडे नेताओं तक पहुंचाने के लिए शायर अबरार काशिफ का भी उन्होंने आभार माना.