7-8 दिनों में शुरु होगी शहर बस सेवा
बैंक के साथ मनपा आयुक्त और ठेकेदार की बैठक सकारात्मक
अमरावती/दि.22- शहरवासियों के लिए शहर बस सेवा को लेकर अच्छी खबर है. अगले आठ-दस दिनों में शहर बस सेवा पूर्ववत शुरु हो जाने की संभावना मनपा सूत्रों ने व्यक्त की है. बताया गया कि बसों के लिए लोन देने वाली बैंक ने नए ठेकेदार को किश्त में कर्ज चुकाने की मोहलत देने के संकेत दिए हैं.
मनपा सूत्रों ने बताया कि गत 19 मई को बैंक अधिकारियों, निगमायुक्त और ठेकेदार साहू टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें नए ठेकेदार ने 62 लाख रुपए के ब्याज को वेवर देने की अपील की. उसी प्रकार कर्ज चुकाने के लिए किश्त की सहूलियत हेतु विनती की. शहरवासियों को बस सेवा के अभाव में हो रही दिक्कतों को देखते हुए निगमायुक्त ने यह बैठक अरजंट आहूत करने की जानकारी मिल रही है. यह भी बताया गया कि सभी पक्षों का रुख सकारात्मक रहा. इस बारे में प्रोसिडींग लिखकर आगे बढ़ा दी गई है. जिससे संभावना है कि आगामी 1 जून से शहर की सड़कों पर बसें दौड़ना आरंभ हो जाएगा. आम शहरियों को गत चार माह से हो रही यातायात की दिक्कत से कुछ हद तक छुटकारा मिलेगा. अभी तो ऑटोरिक्शा चालक और निजी ट्रांसपोर्टर मनमाना किराया वसूल रहे हैं. कई बार शहर के किसी खास क्षेत्र में जाने से रिक्शा चालक मना भी कर देते हैं. ऐसी अनेक समस्याओं से सिटी बस सेवा पुनः आरंभ होते ही निजात मिलेगी.