शहर पुलिस दल को मिलेंगे 650 सरकारी निवास स्थान
सीपी डॉ. आरती सिंह के प्रयास से साकार होगी वसाहत
* पुलिस गृह निर्माण व कल्याण विभाग को भेजा प्रस्ताव
अमरावती/ दि.1 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत पुलिस कर्मचारियोें के लिए 650 आवासों की निर्मिती का रास्ता खुल गया है. शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने इसे लेकर पुलिस गृह निर्माण व कल्याण महाराष्ट्र मर्यादित (मुंबई) को पुलिस वसाहत के निर्माण का प्रस्ताव भेजा है.
बता दें कि, पूर्व सांसद अनंत गुढे ने इस संदर्भ में गृह मंत्रालय से पत्र व्यवहार किया था. जिसमें पुलिस कर्मचारियों हेतु इससे पहले बनाये गये कवेलूवाले पुराने आवास की जगह पर व्यापारी संकुल सहित बहुमंजिला इमारत बनाकर उसमें घर उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया था. जिसके मद्येनजर यह प्रस्ताव इससे पहले भी पेश किया गया था. 23 फरवरी 2018 को जारी पत्र के अनुसार 650 सरकारी आवास के नक्शे व प्रारूप को मान्यता दी गई थी. साथ ही पुलिस गृह निर्माण विभाग ने बताया था कि, निधी की उपलब्धता के अनुसार पुलिस आवास का निर्माण किया जायेगा. यह बात सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा विगत 22 अक्तूबर को गृह मंत्री के नाम लिखे गये पत्र में दर्ज की गई है. जिसे गृहमंत्रालय से सकारात्मक प्रतिसाद मिला है. ऐसे में माना जा रहा है कि, जल्द ही शहर में पुलिस कर्मचारियों के लिए नये सरकारी आवास बनाये जायेंगे.