अन्य

अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन पर मनाया स्वच्छता पखवाडा

'नो टू सिंगल युज प्लॉस्टिक’ के तहत जागरूकता

* यात्रियों को कागज की थैलियां बांटी
अमरावती/दि.30– अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाडा के अंर्तगत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर दिन कर्मचारियों द्वारा श्रमदान, रॅली तथा स्वच्छता जन जागृती कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में आज नो टू सिंगल युज प्लास्टिक के अनुसार जनजागरूकता कर प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया गया. ट्रेन नंबर 20926 अमरावती- सुरत के यात्रियों को कागज की थैलियां बांटी गई. इस अवसर पर मनीबाई गुजराती हाईस्कूल और शिवाजी सायंस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के साथ जागृति रैली निकाली गई. इस कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक महेंद्र लोहकरे, स्वास्थ्य निरीक्षक अरविंद गुप्ता, सीटीआई एस.पी.कुर्‍हाडे, इंस्पेक्टर संजय वर्मा, एसएसई(सी.अ‍ॅन्ड डब्लू)साजीद कुरेशी, ए.एसई कपिल, टीसी विनोद खंडारे, सिमा मेश्राम, जीआरपी एएसआय अनिल खारोडे, एहसान, स्वाती, सागर यादव, श्रुतीका गवई, ई टि एल स्टाफ रईस, पंप ड्रायवर, सफाई कर्मचारी उपस्थित थे. साथमें मनीबाई गुजराती हाईस्कूल के एनसीसी अधिकारी की अजय सेना और शिवाजी सायंस कॉलेज के कॅप्टन नितीन बंसोड एवं करीब 100 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button