अमरावती/दि.17– अमरावती शहर में शुरु हुए सभी पब तत्काल बंद करने की मांग विश्व हिंदू परिषद की तरफ से पुलिस आयुक्त डॉ. नवीनचंद्र रेड्डी को दिए ज्ञापन में की गई है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, अमरावती शहर आध्यात्मिक, पौराणिक संस्कृति वाला शहर है. वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पावन भूमि, माता रुक्मिनी देवी का मायका, विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा-एकवीरा देवी की जागृत शक्तिपीठ, संत गाडगेबाबा, प्रज्ञाचक्षू संत गुलाबराव महाराज आदि अनेक संतो की कर्मभूमि वाले अमरावती शहर में पाश्चात्य संस्कृति आधारित पब को बढावा मिलना यह अमरावती जैसे सांस्कृतिक शहर के लिए अशोभनीय बात है. इस पर पाबंदी लगाने की मांग विश्व हिंदू परिषद की तरफ से की गई. शहर में शुरु रहे सभी अवैध पब में युवतियों को प्रवेश देकर उन्हें वाम मार्ग दिखाया जा रहा है. शहर में शिक्षा के लिए रहनेवाली युवतियों को टार्गेट कर उन्हें पब में नि:शुल्क प्रवेश देकर उसे अनेक युवको के साथ नाचने मजबूर किया जाता है. नशे में उसके लैंगिक शोषण की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इस कारण शहर के सभी अवैध पब तत्काल बंद करने की मांग ज्ञापन में की गई. ज्ञापने सौंपनेवालो में विश्व हिंदू परिषद के विजय शर्मा, शरद अग्रवाल, नीता कलंत्री, ललित ठाकुर, सावले, सागर व्यास, कैलाश परदेशी, यश गुप्ता, रश्मी गांधी, सागर देशमुख आदि उपस्थित थे.