सीएम शिंदे ने बुलाई समर्थक विधायकों की बैठक
अदालत में अपात्रता मामले की चल रही सुनवाई
मुंबई -दि.30 आज अदालत में विधायकों की अपात्रता के मामले को लेकर सुनवाई हो रही है. इसी बीच राज्यके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. सीएम शिंदे के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर होने जा रही इस बैठक में शिंदे गुट के मंत्री, विधायक व सांसद उपस्थित रहेंगे. जिसके चलते शिंदे गुट की इस बैठक को काफी महत्व प्राप्त हुआ है और सभी का ध्यान इस बैठक की ओर लगा हुआ है.
बता दें कि, राकांपा में फुट पडने के बाद शरद पवार गुट की ओर से दाखिल की गई विधायकों की अपात्रता से संबंधित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इसके साथ ही शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दाखिल की गई विधायकों की अपात्रता से संबंधित याचिकाओं पर भी एकत्रित सुनवाई होने वाली है. इस समय विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा नया टाइमटेबल पेश किए जाने की संभावना है. ऐसे में इस सुनवाई के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का या टाईमटेबल मान्य होगा अथवा नहीं. इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. साथ ही अब इस मामले का फैसला भी जल्द आने की संभावना है और शिंदे गुट के विधायकों का भविष्य इसी सुनवाई व फैसले पर निर्भर करता है. ऐसे में अदालत के संभावित फैसले को देखते हुए शिंदे गुट अभी से अपनी रणनीति तय करने में जूट गया है.