* शेष काम के लिए निधि की आवश्यकता
अमरावती/दि.22-जिला अस्पताल इर्विन की इमारत सात साल के लिए जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रशासन को दी गई है. इसलिए अस्पताल में वैद्यकिय महाविद्यालय के तहत आवश्यक 50 बिस्तरों वाला स्त्री प्रसुति व बालरोग विभाग का निर्माण किया जा रहा है. इस विभाग का 80 प्रतिशत निर्माणकार्य पूरा हो चुका है. परंतु विधान सभा चुनाव के कारण काम की गति धीमी होकर शेष काम के लिए निधि की आवश्यकता है.
जिले के शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय व इससे संलग्न 430 बेड वाले अस्पताल के लिए वैद्यकिय महाविद्यालय प्रशासन को जिला सामान्य अस्पताल तथा डफरीन अस्पताल परिसर के आरोग्य व परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र की इमारत करार अनुसार सात साल के लिए मिली है. तथा महाविद्यालय का शैक्षणिक वर्ष भी 2024-25 में शुरु हुआ है. इसलिए महाविद्यालय के अस्पताल के लिए स्त्री प्रसुति व बालरोग विभाग की आवश्यकता को देखते हुए इर्विन अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक के कक्ष में 50 बेड वाला स्त्री प्रसुति विभाग बनाने का नियोेजन कर पिछले 6 महिने से इस विभाग का काम शुरु किया गया है. स्त्री वॉर्ड व प्रसुति विभाग के तहत यहां पर प्राप्त निधि से लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. परंतु उर्वरित काम के लिए निधि की जरूरत है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के कारण काम की गति धीमी होने की बात कही जा रही है. इस वॉर्ड के काम के लिए राज्य सरकार से निधि की मांग की जा रही है.