* विदर्भ के भी अनेक भागों में जाडे का एहसास तेज
नागपुर/दि. 23- प्रदेश में अधिकतम तापमान सर्वत्र कम होने लगा है. जिससे उत्तरी भारत से चल रही शीतल हवाओं के कारण विदर्भ सहित प्रदेश के कई भागों में पारा लुढका है. नाशिक के निफाड में सबसे कम 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वैसे ही 25 से अधिक शहरों में पारा 10 से 15 डिग्री के बीच आ गया है. अमरावती में भी 15-16 डिग्री पर आया पारा अगले चार दिनों में 12 डिग्री तक घसरने की तीव्र संभावना मौसम विशेषज्ञों ने व्यक्त की है. उधर महाबलेश्वर में अभी 14 डिग्री तापमान है. जो शीघ्र कम होकर सिंगल डिजिट में आने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल जिलो में पारा 15-16 डिग्री तक और कहीं-कहीं इससे भी कम पारा घसरा है. जिससे ठंड का एहसास तेज हो गया है. कई भागों में सुबह सबेरे धुंध का भी आलम दिखाई दे रहा है.
* विविध शहरों में न्यूनतम तापमान
शहर तापमान
अमरावती 16.0
यवतमाल 17.0
अकोला 16.2
वाशिम 16.5
बुलढाणा 16.8
निफाड 10.5
नाशिक 12.4
जलगांव 13.2
मालेगांव 14.2
परभणी 15.0
जेऊर 11.5
जालना 14.6
उदगीर 13.9
अहिल्यानगर 12.3
बारामती 12.7
नांदेड 14.6
धाराशिव 15.5
पुणे 12.6
सोलापुर 17.4
महाबलेश्वर 14.0
संभाजीनगर 14.2
सातारा 13.7
बीड 14.0