अन्य

राजस्थानी हितकारक महिला मंडल का सराहनीय उपक्रम

135 श्रमिक महिलाओं को साडी व चप्पल का वितरण

* कामगार दिवस पर दंत चिकित्सा कैम्प का भी आयोजन
अमरावती/दि.2– अंतर्राष्ट्रीय कामगार दिवस के औचित्य को पूरा करते हुए राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा कामगार एवं जरुरतमंद महिलाओं हेतु कल 1 मई को विभिन्न उपक्रम लिए गए. मंडल की अध्यक्षा मृदुभाषी एवं आत्मियता से सभी को साथ लेकर चलनेवाली उर्मिला कलंत्री के नेतृत्व में मंडल द्वारा 1 मई को श्रमिक दिवस पर दंत चिकित्सा चेकअप कैम्प, साडी एवं चप्पल का वितरण शारदानगर गार्डन में लिया गया.

दंत चिकित्सा एवं चेकअप हेतु डॉ. सोनल दायमा, डॉ. रचिता झंवर, डॉ. शुभम काकाणी द्वारा भरपूर सहयोग मिला. साथ ही दर्द निवारण दवाईयों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में 135 श्रमिक महिलाओं का सहभाग रहा. प्रत्येक महिला का स्वास्थ्य अच्छा रहे इसी भावना से संगठन का उद्देश्य आयोजन को सफल बनाता है. इस अवसर पर 135 महिलाओं को साडी एवं चप्पल का वितरण भी किया गया. कामगार महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखकर आयोजक एवं आयोजन के उत्स्फूर्त प्रतिसाद से मातृशक्ति की मेहनत सफल हुई.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर वनिता डागा, नूतन सामरा, अर्चना देवडिया, कल्पना मालानी, कीर्ति खंडेलवाल, हेमा भट्टड, मनीषा अग्रवाल, स्नेहल उपाध्याय, हेमलता उपाध्याय, निशा राठी, रुचि ककरानिया, रश्मी अग्रवाल, मीनल भूत, किरन राठी सभी का भरपूर सहयोग रहा. वनिता डागा द्वारा श्रमिक महिलाओं हेतु गेम्स का भी आयोजन किया गया. भजन प्रस्तुति एवं गेम्स का आनंद लेते हुए विनर हुई श्रमिक महिलाओं को गिफ्ट भी दिए गए.

मुख्य अतिथि समाजसेविका पूर्व पार्षद विजया बांबल द्वारा आयोजन में पूरे समय उपस्थिति दर्शाई एवं सभी की तहेदिल से प्रशंसा करते हुए मार्गदर्शन भी दिया. सचिव रेशू खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष राधिका अट्टल द्वारा कार्यक्रम का मेनेजमेंट सुचारु रुप से किया गया.
कोई भी कार्यक्रम सहयोग एवं समर्पण की भावना से ही पूर्णता को हासिल कर पाता है. इस कार्यक्रम में भी शोभा सारडा, संगीता राठी, नंदा साबू, किरण राठी, शीतल भट्टड, मनीषा अग्रवाल, सारिका मंत्री, अर्चना देवडिया, नूतन सामरा, उषा सामरा, ज्योति लढ्ढा, जयश्री लोहिया, किरण अट्टल, सुशीला गांधी, प्रेमा करवा, सीमा राठी, हेमलता उपाध्याय, स्नेहल उपाध्याय, निशा राठी, मीनल झंवर, हेमा भट्टड, श्यामा लाहोटी, मधू लढ्ढा, मीना लढ्ढा, शशी लढ्ढा, डॉ. शुभांगी मूंधडा, कल्पना मालानी, कांता शर्मा, लीला शर्मा, निशा जाजू, रेखा भूतडा, शारदा टवानी, ललिता रतावा, रुचि ककरानिया, रश्मी अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, निकिता झुनझुनवाला, कांता अग्रवाल, भारती लढ्ढा, डाली कोठारी, शोभा खंडेलवाल, शोभा दीक्षित, वनिता डागा, अनिता मंत्री, रुपा अग्रवाल, सुनंदा मालानी, सरिता भिवसरिया, कीर्ति केडिया, सुनीता गोयनका, श्रीलेखा खंडेलवाल आदि की उपस्थिति रही. एवं कुछ बहनों का अप्रत्यक्ष रुप से अविस्मरणीय सहयोग रहा. सभी सदस्यों ने तन मन धन से कार्यक्रम की सफलता हेतु श्रमदान एवं समयदान किया.
समय पर उपस्थित सदस्या सोनाली राठी, स्वाती राठी, समता केडिया, संगीता राठी, उषा मंत्री, हंसा मूंधडा, किरण मूंधडा, अनिता मंत्री, रुचि सामरा का भी समयोचित सहयोग सराहनीय रहा.

शारदानगर परिसर के नागरिकों द्वारा राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं निकट भविष्य में मंडल अपनी सामाजिक सेवा भावना की ऐसी ही बरकरार रखे, ऐसा आशीर्वाद भी सभी मंडल कार्यकारिणी एवं सदस्यों को मिला. मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है एवं यही भावना हर मनुष्य के मन में जागृत हो मंडल इसी लक्ष्य को लेकर सालभर अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है.

Back to top button