अन्य

बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कटिबध्द

निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय का आश्वासन

* सिध्दार्थ नगर में भीम गीतों के माध्यम से किया समर्थन का आवाहन
अमरावती/दि.18– डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व्दारा दिए गए संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है. इस मतदाधिकार का उपयोग करते हुए 20 नवंबर को आप संविधान प्रदत मताधिकार का इस्तेमाल करें. मैं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबध्द रहुंगा. ेऐसा आश्वासन बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय ने सिध्दार्थ नगरवासियों को दिया.
सिध्दार्थ नगर स्थित प्रांगण में तुषार भारतीय के समर्थन में भीम गीतों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. भारतीय ने आगे कहा कि विगत 15 सालों में इस क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल आश्वासन ही दिए गए. आज तक भी बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया. आज भी यहां समस्या कायम ही है. यहां के लोगों व्दारा आज भी समस्या उठाई जा रही है. फिर इतने साल जनप्रतिनिधि ने क्या किया? ऐसा सवाल करते हुए तुषार भारतीय ने आश्वासनों की इस परंपरा को खंडित करते हुए अपना मताधिकार का प्रयोग कर निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन लाने का उन्होंने आवाहन किया.
भारतीय ने आगे कहा कि विकास अर्थात सडकें, नालियां, उद्यान, स्ट्रीट लाइट केवल इतना ही अर्थ विकास का नहीं होता. बल्कि रोजगार की निर्मिती कर युवकों के हाथों में काम देना, उनके लिए नये-नये प्रकल्प लाना, स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अभ्यासिका का निर्माण करवाना, महिलाओं को पूर्ण स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवाना इसे विकास कहते है और इन सभी कार्यो को करने का आश्वासन तुषार भारतीय ने दिया. सिध्दार्थ नगर में आयोजित भीम गीतों के कार्यक्रम में परिसर के हजारों महिला, पुरुष, युवक, युवतियां उपस्थित थे. कार्यक्रम में कुणाल वर्‍हाडे, चेतन चोपडे, विद्या बनसोडे ने अपनी मधुर वाणी में भीम गीतों की प्रस्तुती देकर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यहां आकाश थोरात का उत्कृष्ठ संगीत संयोजन सराहनीय रहा.

Related Articles

Back to top button