* 1726 में से 1461 गांवों में ही हो पाया काम
अमरावती /दि.1– राज्य पिछडावर्गीय आयोग के निर्देशानुसार जिले में 23 जनवरी से मराठा समाज के शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक पिछडेपण का सर्वेक्षण किया जा रहा है. जिसके लिए 2 फरवरी की तिथि को डेडलाइन के तौर पर तय किया गया है. परंतु इसे लेकर एप में रहने वाले तकनीकी दोष व अन्य दिक्कतों के चलते 2 फरवरी तक यह सर्वेक्षण पूरा होना काफी मुश्किल माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक जिले के 1728 में से 1146 गांवों में 3143 प्रगणकों द्वारा सोमवार तक प्रत्यक्ष काम शुरु कर दिया गया था. वहीं अब इस काम को पूरा करने के लिए केवल दो दिन का समय बचा हुआ है.
ऐसे में मनपा क्षेत्र सहित शेष ग्रामीण इलाकों में सर्वेक्षण करने हेतु समयावृद्धि मिलना बेहद आवश्यक रहने की बात प्रशासन द्वारा कही जा रही है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में 23 जनवरी से सर्वेक्षण का काम शुरु नहीं हो पाया था. पहले दो दिन एप के रहने वाले तकनीकी दोषों के चलते पर्याप्त कामकाज नहीं हो पाया था. वहीं उसके बाद लगातार 3 छुट्टियां रहने के चलते भी कामकाज काफी हद तक प्रभावित हुआ. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी ग्रामसेवक व शिक्षक आदि 3142 प्रगणकों ने सोमवार तक 2 लाख 72 हजार 546 घरों को भेंट देकर जानकारी हासिल की. एक औसत अनुमान के मुताबिक अब तक प्रत्येक प्रगणक ने लगभग 1603 घरों को भेंट दी है.
जिले के विस्तार को देखते हुए तय समय के भीतर सर्वेक्षण का काम पूरा होना काफी हद तक मुश्किल बताया जा रहा है. वहीं अब मराठा समाज को कुणबी प्रमाणपत्र देने के संदर्भ में अध्यादेश जारी हो चुका है. उसके चलते इस सर्वेक्षण की तीव्रता भी कुछ हद तक शिथिल होती दिखाई दे रही है. सर्वेक्षण की राह में रहने वाली इन तमाम दिक्कतों को देखते हुए यह काम तय समय के भीतर कैसे पूरा होगा. इसकी ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.
* मनपा क्षेत्र में 62 वार्ड के लिए 836 प्रगणक
महानगरपालिका क्षेत्र में स्वतंत्र तौर पर सर्वेक्षण का काम हो रहा है. मनपा क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर आयुक्त देवीदास पवार तथा सहायक नोडल अधिकारी के तौर पर उपायुक्त (प्रशासक) मेघना वासनकर की नियुक्ति की गई है. साथ ही पांचों झोन के सहायक आयुक्तों को संबंधित झोन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. मनपा क्षेत्र के 62 वार्डों में 536 प्रगणकों के जरिए अब तक 65 हजार परिवारों का सर्वेक्षण पूरा लिये जाने की जानकारी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर द्वारा दी गई है.
* कुल प्रगणक 3,979
कुल गांव 1,726
सर्वे वाले गांव 1,461
गृह भेंट 2,72,543
* जिले में तहसीलनिहाय सर्वे की स्थिति (29 जन. तक)
तहसील प्रगणक सर्वे परिवार संख्या प्रति प्रगणक सर्वे
अचलपुर 210 32,457 154
अमरावती 320 31,040 97
अंजनगांव 255 6,684 55
भातकुली 160 20,501 128
चांदूर रेल्वे 135 15,763 117
चांदूर बाजार 188 25,820 138
चिखलदरा 215 15,056 70
दर्यापुर 310 1,850 42
धामणगांव रेल्वे 142 20,560 144
धारणी 179 24,475 137
मोर्शी 339 26,781 79
नांदगांव 168 19,000 127
तिवसा 111 27,741 250
वरुड 499 4,815 65
कुल 3,143 2,72,543 1,603