बेनाम चौक से नेमाणी गोदाम तक मार्ग बन रहा काँक्रीट का
मार्ग के द्विभाजक पर लगे पत्थर निकालना जारी
* मार्ग के द्विभाजक पर लगे पत्थर निकालना जारी
* आगामी अप्रैल माह तक निर्माणकार्य होगा पूर्ण
अमरावती /दि. 31– एकात्मिक सडक विकास योजना के तहत विधायक रवि राणा की निधि से बडनेरा रोड स्थित बेनाम चौक से नेमाणी गोदाम तक मार्ग का काँक्रीटीकरण किया जा रहा है. इसके तहत सडक का फोरलेन निर्माण किया जानेवाला है. आज से इस मार्ग के द्विभाजक पर लगे पत्थर जेसीबी की सहायता से निकालना शुरु हो गया है. जल्दही अब काँक्रीटीकरण का निर्माण भी शुरु किया जानेवाला है.
गत वर्ष के नवंबर माह में विधायक रवि राणा ने साईनगर मंदिर के पास से सातुर्णा एमआयडीसी तक और बेनाम चौक से नेमाणी गोदाम तक मार्ग का काँक्रीटीकरण करने का कार्य शुरु किया था. सर्वप्रथम सातुर्णा एमआयडीसी मार्ग का काँक्रीटीकरण किया गया. इस मार्ग के निर्माण के लिए 7 करोड रुपए की निधि खर्च की गई. अभी भी इस मार्ग के पुलिया का निर्माणकार्य जारी है. इस काम के साथ बेनाम चौक से नेमाणी गोदाम तक मार्ग का निर्माणकार्य भी शुरु किया गया. मार्ग को चौडा करने के लिए दोनों तरफ मार्किंग कर पहले खडीकरण कर लिया गया. अब द्विभाजक के पत्थरो को निकालना शुरु किया गया है. आगामी सप्ताह से एकतरफा मार्ग शुरु रख दूसरे तरफ से काँक्रीटीकरण का कार्य शुरु होने की संभावना है. दोनों ही मार्गो के निर्माण कार्य का ठेका एक ही ठेकेदार को दिया गया है. बेनाम चौक से नेमाणी गोदाम तक काँक्रीटीकरण का ठेका 13 करोड में दिया गया है.