अन्य

कांग्रेस और भाजपा ने 60 साल केवल कमिशन केंद्र चलाया

डॉ. नीलेश विश्वकर्मा का संगीन आरोप

चांदुर रेलवे /दि.18 – धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र 60 वर्षों से समस्याओं का गढ बना हुआ है. दोनों कांग्रेस और भाजपा ने यहां बारी-बारी से सत्ता का उपभोग कर केवल कमिशन केंद्र चलाए. इसलिए इस बार वर्तमान और पूर्व विधायक को जनता का झटका दिखाए, उनके कई पुरावे हमारे पास रहने का दावा वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार और युवा नेता डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने किया.
विश्वकर्मा अपने चुनाव प्रचार दौरान मतदाताओं से संवाद कर रहे थे. उनकी चुनाव प्रचार यात्राओं को प्रत्येक गांव में जोरदार रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है. डॉ. विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस और भाजपा की वजह से धामणगांव में मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को मयस्सर नहीं हुई है. लोकसंख्या बडे प्रमाण में बढी. पुलिस स्टेशन की संख्या उतनी ही है. महावितरण बिजली कंपनी के शिकायत निवारण केंद्र भी नहीं बढे. पर्यटन की व्यवस्था नहीं है. उसी प्रकार कई जगह पर ‘ब’ श्रेणी का भी दर्जा नहीं मिला है. दोनों विधायकों ने बारी-बारी से सत्ता आने पर भी क्या किया, अनेक प्रश्न उपस्थित होते है. डॉ. विश्वकर्मा ने कहा कि, चुनाव के मुंहाने पर जिले में 10 लोगों की हत्या हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था का गंभीर प्रश्न निर्माण हुआ है. महिला सुरक्षा भी परे कर दी गई है. सीसीटीवी की आवश्यकता इन लोगों को नहीं लगती.
डॉ. विश्वकर्मा ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि, किसानों के बारे में अत्यंत ओछी भाषा बोली जाती है. महिलाओं को भी यह लोग सम्मान नहीं देते. किसानों को सोयाबीन और कपास के अच्छे दाम नहीं मिल रहे है. किसान संकट में है. उसे मदद करने की बजाए उसकी प्रताडना होती है. फसल मंडी में नाफेड ने खरीदी शुरु नहीं की. मंडी के पदाधिकारी अपनी सुविधा का राजकारण कर रहे है. यह किसानों पर अन्याय है. इसलिए उन्हें उनकी जगह दिखाने डॉ. विश्वकर्मा ने स्वयं को चुनकर देने की अपील की.

Related Articles

Back to top button