कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर की गांव-गांव में प्रचार पदयात्राएं
नागरिकों से सीधे साध रही संवाद, जगह-जगह मिल रहा भरपूर समर्थन

अमरावती/दि.14– जिले की कद्दावर कांग्रेस नेत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर द्वारा तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में प्रचार पदयात्राओं का आयोजन करते हुए मतदाताओं एवं नागरिकों से संपर्क साधा जा रहा है और अपने द्वारा विगत 15 वर्षों के दौरान किए गए विकास कामों के दम पर इस बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव में वोट मांगे जा रहे है. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर की दावेदारी को पूरे तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
अपने इस प्रचार दौरे के तहत कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर ने गत रोज शिंदोला बुजरुक, फत्तेपुर, शिवणगांव, शेंदूरा धसकट, सालोरा, धोतरा, वर्हा, शेंदूरजना बाजार व तलेगांव ठाकुर आदि गांवों से अपनी प्रचार पदयात्राएं निकाली और सभी गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर की प्रचार पदयात्राओं व दावेदारी को भरपूर प्रतिसाद भी मिला. अपने प्रचार दौरे के तहत पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर का कहना रहा कि, विगत ढाई वर्षों के दौरान महायुति सरकार ने किसानों व गरीबों के साथ क्रूर मजाक किया है. जिससे आम जनता तंग आ चुकी है. ऐसे में अब राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार का बनना बेहद जरुरी है.