अन्य

अप्पर वर्धा व शहानूर बांध से लगातार जारी है जलनिकासी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ -इस समय जिले के पर्वतीय क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश जारी है. जिसकी वजह से पहाडों से निकलनेवाली नदियों में बाढ आयी हुई है और इन नदियों पर बने बांधों का जलस्तर लगातार बढ रहा है. जिसके चलते जिले के सबसे बडे बांध अप्पर वर्धा (Upper Wardha) सहित मध्यम बांध शहानूर (Shahnoor)  इन दो प्रकल्पों से लगातार जलनिकासी की जा रहीं है.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक ७ सितंबर की अपरान्ह ३ बजे अप्पर वर्धा बांध के ३ दरवाजे २० सेंटीमीटर तक खुले हुए थे. और यहां से प्रति सेकंड ९८ घनमीटर पानी छोडा जा रहा था. इस बांध में ४४२.२८ मीटर के स्तर तक ५४३.९० दलघमी जलसंग्रह हो चुका है. वहीं दूसरी ओर मध्यम स्तर के बांध शहानूर प्रकल्प में ४४८.८९ मीटर तक पानी भरने के साथ ही ४४.२८ दलघमी यानी ९६.१८ फीसदी जलसंग्रहण होने के चलते यहां के दो दरवाजों को पांच सेंटीमीटर तक खोल दिया गया है और यहां से प्रति सेकंड ८.८१ घनमीटर पानी की निकासी की जा रही है.

Back to top button