कोरोना बचाओ उपाय योजना प्रभावी तौर पर अमल में लाए
जिले में टीकाकरण अभियान निरंतर जारी रखे पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा
अमरावती/ दि.8 – राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज पाए गए है. मंगलवार को जिले में भी संक्रमितों की संख्या बढकर 9 हो गई है. ऐसे में नागरिकों को कोरोना बचाओ उपाय योजनाओ पर प्रभावी तौर से अमल करना होगा. जिसमें सभी नागरिक अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखने हेतु टीका लगवाए तथा प्रशासन कोरोना टीकाकरण अभियान निरंतर जारी रखे ऐसी सलाह जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी है.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सभी नागरिकों से सर्तकता बरतने का आहवान किया और साथ ही कहा कि, ओमिक्रॉन से डरने की आवश्यकता नहीं है. सभी कोरोना से बचाव के लिए सरकार व्दारा बनायी गई उपाय योजनाओं का पालन करे जिसमें मास्क का हमेशा इस्तेमाल करे, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ सैनिटाइजर का उपयोग करे. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले में टीकाकरण अभियान को गति दिए जाने के भी निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक टीकाकरण की गति बढी है. किंतु लक्ष्य को हासिल करना भी जरुरी है टीकाकरण में दूसरा डोज लेने वाले नागरिकों की जिले में संख्या 35 प्रतिशत है. इसके मद्देनजर कोरोना प्रतिबंधक नियमों का कडाई से पालन जरुरी है. पहला डोज लेने वाले तथा दूसरा डोज नहीं लेने वालों से दूसरा डोज लेने का आग्रह भी उन्होंने किया.