अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रामीण जलापूर्ति योजना में पौने सात लाख का भ्रष्टाचार

अभियंता समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

अमरावती/दि.27-जलसंकट से निपटने के लिए चलाई जा रही ग्रामीण जलापूर्ति योजना में 6.74 लाख के भ्रष्टाचार के मामले में सीधे न्यायालय ने ही आदेश जारी किए है. कोर्ट के आदेश नुसार इस भ्रष्टाचार के मामले में शिरजगांव कसबा पुलिस ने 24 अप्रैल को दोपहर 2 बजे शाखाा अभियंता समेत सरपंच और ग्रामसेवक के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है. कुन्हा देशमुख में 31 दिसंबर 2018 में आर्थिक भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया था. इस प्रकरण में अमरावती जिला परिषद के ग्रामीण विभाग के उपकार्यकारी अभियंता जितेंद्र गजबे 58 ने शिकायत दर्ज की थी. शिकायत के आधार पर ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, अचलपुर के शाखा अभियंता विजय झटाले व दीपक डोंगरे समेत कुन्हा देशमुख की सरपंच सविता कड्डू व ग्रामसेवक एस.एम.भांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया जाने से जिला परिषद सर्कल में खलबली मची है.

* नागपुर खंडपीठ में याचिका
भ्रष्टाचार संबंध में वर्ष 2023 में मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में याचिका भी दायर की गई. जिस पर न्यायालय ने 19 मार्च 2024 के आदेश के तहत संबंधितों पर मामला दर्ज करने के आदेश जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को दिए. जिसके आधार पर न्यायालयीन आदेश व उपकार्यकारी अभियंता की लिखित शिकायत पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button