‘काउच पफी’ का कल होगा भव्य शुभारंभ
ड्रीम्जलैण्ड में शुरू होगा मध्य भारत का सबसे बडा फर्निचर शोरूम
‘पूनम’ के संचालक अग्रवाल परिवार का नया व्यवसायिक उपक्रम
अमरावती-/दि.3 पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स व पूनम फर्निचर जैसे प्रतिष्ठानों के जरिये शहर के व्यवसायिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनानेवाले तथा शहर के अलग-अलग क्षेत्रोें में अपने इलेक्ट्रॉनिक व फर्निचर के शोरूम चलानेवाले अग्रवाल परिवार द्वारा अब अपने व्यापार व व्यवसाय को विस्तार देते हुए समीपस्थ नागपुर हाईवे स्थित ड्amravaरीम्जलैण्ड में ‘काउच पफी’ नामक अपना नया शोरूम शुरू किया जा रहा है. करीब 3500 स्क्वेअर फीट में बने इस शोरूम का कल रविवार 4 सितंबर को समारोहपूर्वक भव्य शुभारंभ किया जायेगा. इस आशय की जानकारी ‘काउच पफी’ के सीईओ अमित अग्रवाल व ईशिका अग्रवाल द्वारा दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि, ‘काउच पफी’ की पहचान मध्य भारत के सबसे बडे फर्निचर निर्माता व विक्रेता के तौर पर है और अब इसका शोरूम अमरावती में ही उपलब्ध होगा.
ड्रीम्जलैण्ड व्यवसायिक संकुल की दूसरी मंजील पर बी-5 में स्थित ‘काउच पफी’ के भव्य शोरूम में आयोजीत पत्रवार्ता में अमित अग्रवाल व ईशिका अग्रवाल ने बताया कि, विगत कई वर्षों से अमरावती शहर की पहचान व्यवसायिक तौर पर उभरते हुए शहर के रूप में हो रही है और अब इस पहचान में ‘काउच पफी’ जैसा विख्यात ब्रैण्ड भी जुडने जा रहा है, क्योेंकि देश के सबसे बडे फर्निचर निर्माता व विक्रेता रहनेवाले ‘काउच पफी’ का शोरूम ड्रीम्जलैण्ड में शुरू होने जा रहा है. जहां पर एक से बढकर एक विश्व स्तरीय फर्निचर की रेंज बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगी. जिन्हें अमरावतीवासियों द्वारा अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदा जा सकेगा. इस शोरूम में 30 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक के विभिन्न फर्निचर बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे, जिनमें मुख्य रूप से एलसेफ सोफा, कॉर्नर सोफा, महाराज सोफा, इंम्पोर्टेड सोफा तथा टी-टेबल सहित घर की जरूरत एवं सजावट के लिहाज से विभिन्न प्रकार के फर्निचर का समावेश रहेगा.
लॉन्चिंग पर दी जायेगी विशेष छूट
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, शोरूम की लॉन्चिंग के साथ ही ‘काउच पफी’ की ओर से पहले आनेवाले 100 ग्राहकों को खरीददारी पर 70 फीसद तक की छूट के व्हाउचर भी दिये जायेंगे. इसके साथ ही ‘काउच पफी’ के जरिये आकर्षक ऑफर के साथ-साथ फाईनान्स की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी और एक्सचेंज ऑफर के साथ होम डिलीवरी भी दी जायेगी.
अग्रवाल परिवार पर रहेगा संचालन का जिम्मा
‘काउच पफी’ शोरूम की जिम्मेदारी संचालक के तौर पर अनिल अग्रवाल तथा किरण अग्रवाल द्वारा संभाली जायेगी. साथ ही उनके बेटे अमित अग्रवाल व बहु ईशिका अग्रवाल सीईओ के रूप में इस शोरूम का जिम्मा संभालेंगे.
काँटीनेेंटल रेंज के साथ लक्झुरियस वेराईटी भी होगी उपलब्ध
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, अमरावतीवासियों को अब तक लक्झुरियस फर्निचर खरीदने के लिए सीधे नागपुर जाना पडता था, लेकिन अब अमरावती में ही ‘काउच पफी’ शोरूम के जरिये यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. जहां पर क्वॉलीटी, फिक्स प्राईज व रिजनेबल मार्जीन के साथ ही काँटीनेंटल रेंज भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा यहां पर विदेशों में बना फर्निचर भी सहज ढंग से वाजीब दरों पर बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगा. ऐसे में अब फर्निचर खरीदने के इच्छुक अमरावती शहरवासी अमरावती में ही फर्निचर की खरीददारी का आनंद ले सकेंगे.