अन्य

‘शिवाजी’ के चुनाव का काउंटडाउन शुरू

11 सितंबर को बीपीएड कॉलेज में होगा मतदान

100 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों पर जिम्मेदारी
अमरावती-दि.30 श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की कार्यकारी परिषद के 9 पदों हेतु आगामी 11 सितंबर को चुनाव होने जा रहा है. जिसके लिए बीपीएड महाविद्यालय में बनाये जानेवाले 6 मतदान केंद्रों में संस्था के मताधिकार प्राप्त सदस्यों द्वारा मतदान किया जायेगा. संस्था द्वारा इस चुनाव को सुचारू ढंग से संपन्न कराने हेतु संस्था के 100 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है और आगामी 8 सितंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
बता दें कि, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल आगामी 14 सितंबर को खत्म होने जा रहा है. इससे पहले 11 सितंबर को संस्था की नई कार्यकारिणी का चयन करने हेतु चुनाव होगा. इस हेतु 8 व 9 सितंबर को कार्यालयीन कामकाज के दौरान संस्था के मुख्य कार्यालय में नामांकन आवेदन के कोरे प्रारूप बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे. पश्चात 10 सितंबर को अपरान्ह 12 बजे शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की आमसभा शुरू होगी और अपरान्ह 1 से 3 बजे तक नामांकन आवेदन दाखिल किये जायेंगे. पश्चात अपरान्ह 3.30 बजे नामांकन आवेदनों की सूची को सूचना फलक पर प्रकाशित किया जायेगा और 3.30 से 4.30 बजे तक प्राप्त नामांकनों की पडताल करते हुए शाम 5 बजे वैध नामांकनों की सूची प्रकाशित होगी. इसके उपरांत शाम 5 से 6 बजे तक नामांकन वापिस लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा और शाम 6.30 बजे चुनावी मैदान में डटे रहनेवाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी. जिसके बाद अगले दिन 11 सितंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में बने पांच मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करवायी जायेगी. जिसके उपरांत शाम 7.30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी, जिसके पूर्ण होने पर मतगणना के नतीजे घोषित किये जायेंगे.

* 774 मतदाता डालेंगे वोट
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा दिसंबर 2021 में अपने 814 मतदाताओं के नामों की सूची प्रकाशित की गई थी. जिसमें से अब 40 मतदाताओं का निधन हो चुका है और 774 मतदाता इस चुनाव में मतदान करने हेतु पात्र है. इससे पहले संस्था का सालाना आर्थिक व्यवहार करीब 300 करोड रूपयों का था, जो अब बढकर 600 करोड के आसपास जा पहुंचा है. ऐसे में शिवाजी शिक्षा संस्था के 774 मतदाताओं द्वारा 600 करोड रूपये के बजट को संभालनेवाले पदाधिकारियों का चयन किया जाना है.

* मतदाता क्रमांक के अनुसार मतदान केंद्र की रचना
मतदान केंद्र 1 – 1 से 250 क्रमांकवाले मतदाता
मतदान केंद्र 2 – 251 से 500 क्रमांकवाले मतदाता
मतदान केंद्र 3 – 501 से 750 क्रमांकवाले मतदाता
मतदान केंद्र 4 – 751 से 894 क्रमांकवाले मतदाता
मतदान केंद्र 5 – अंध, अपंग, शारीरिक रूप से असक्षम व लंबी बीमारी से पीडित मतदाता

Related Articles

Back to top button