अन्य

गौ वंश हत्या पूरी तरह से बंद करें

पीठाधीश्वर शक्ति महाराज ने की मांग

श्री महाकाली शक्तिपीठ में ली पत्रकार परिषद
अमरावती/दि.17- श्री 1008 महाशक्ति पीठाधीश्वर शक्ति जी महाराज की प्रेरणा महाकाली माता की अनुकंपा व सभी हिंदू संगठनों के सहयोग से 9 कुंडीय महारुद्र हवनात्मक महायज्ञ का आयोजन वर्ष प्रतिपदा 22 मार्च से रामनवमी 30 मार्च तक महाकाली माता शक्ति प्रतिष्ठान मंदिर में किया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने व राज्य में अवैध गौहत्या तथा गौ तस्करी पर रोक लगाने हेतु सरकार को ज्ञापन व प्रयास करने के संंबंध में शक्ति प्रतिष्ठान व हिंदू संगठनों की भूमिका विशद करने हेतु पत्रकार परिषद आयोजित की गई.
महाकाली माता शक्ति प्रतिष्ठान में आयोजित पत्रकार परिषद में पीठाधीश्वर शक्ति जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में गौवंश हत्या बंदी कानून लागू होकर भी अवैध गौहत्या तथा गो तस्करी होने बाबत कई बार पत्रव्यवहार, स्मरणपत्र, ई- मेल सूचना तथा आरटीओ पशुसंवर्धन विभाग, अमरावती मनपा, पुलिस विभाग को जानकारी देने के बावजूद जिलेभर में अवैध रुप से गौ तस्करी व गौहत्या बड़े पैमाने पर हो रही है. पुलिस प्रशासन से प्रतिवाद करने पर कर्मचारियों की कमी बताई जाती है. उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि धारा 5,7,8 व 9 प्राणी संरक्षण कानून 1995 के तहत गाय,बछड़ा तथा गौवंश की अवैध यातायात ढुलाई तथा अनकी अवैध कटाई पर पूरी तरह से बंदी है. इसलिए गौवंश की अवैध यातायात और गौवंश हत्या पर कड़ाई से रोक लगाई जाए. पत्रकार परिषद में पीठाधीश्वर शक्ति जी महाराज व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button